रांची: लातेहार जिले के तेतरियाखाड़ कोलियरी में हुई आगजनी मामले में एनआईए ने सुजीत सिन्हा गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एनआईए ने 14-19 अप्रैल तक सुजीत सिन्हा गिरोह के पांच सदस्यों को रिमांड पर लिया था. इनमें घटना की पूरी जिम्मेदारी लेने वाले प्रदीप गंझू, बाबूलाल तुरी, संतोष कुमार, प्रभात कुमार और प्रीतम कुमार चीकू शामिल हैं. एनआईए ने प्रदीप को छोड़कर बाकी चार अपराधियों को वापस जेल भेज दिया है. अब प्रदीप से दो दिन तक और पूछताछ करेगी.
इसे भी पढ़ें-रांची: एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के घर चोरी, सोने की चेन और कंगन लेकर चोर फरार
सुजीत का खास है प्रदीप
जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का बेहद करीबी प्रदीप माना जाता है. यही वजह है कि प्रदीप की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है. दूसरी तरफ अब सुजीत का पूरा गिरोह NIA के रडार पर है. आगजनी मामले की जांच कर रही रांची ब्रांच की एनआईए ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया है. इस मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. इस केस में IPC धारा 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 335, 386, 387, 120बी, 121ए और 216 शामिल है. आर्म्स एक्ट धारा 25(1)(b), 26, 27 और 35. विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4, यूएपीए धारा 10, 13, 16(1), 20 और 23 इसके अलावा सीएलए धारा 17 के तहत मामला दर्ज किया है. सुजीत सिन्हा समेत सात अपराधियों की भूमिका की जांच एनआईए कर रही है. इन अपराधियों में सुजीत सिन्हा, प्रदीप गंझू, अमन साव, सकेंद्रे गंझू, बिहारी गंझू, प्रमोद गंझू, संतोष गंझू समेत कई अज्ञात शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पांच वाहनों में की थी आगजनी
18 दिसंबर 2020 की देर शाम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में चार ट्रक और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा अपराधियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक शख्स घायल हो गया था. इस घटना की जिम्मेदारी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के प्रदीप गंझू ने ली थी. प्रदीप गंझू ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि तेतरियाखाड़ कोल परियोजना के एक नंबर कांटा घर में हुई घटना की जिम्मेदारी लेता हूं.