रांचीः टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए ने शनिवार को बिहार, झारखंड समेत देश के 26 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गयी. एनआईए का छापा में हथियार बरामद किया गया है. टेरर फंडिंग के आरोपियों के घरों से छापेमारी के दौरान तीन देसी पिस्टल, एक राइफल, 59 कारतूस, भारी संख्या में डिजिटल उपकरण, नक्सल साहित्य और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें- NIA Raid: कोल परियोजना टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की छापेमारी, डिजिटल उपकरण बरामद
टेरर फंडिंग देशभर में एनआईए का छापा पड़ा है, बिहार झारखंड के 26 ठिकाने भी इसमें शामिल हैं. इसमें झारखंड के सिर्फ कोडरमा जिला में आरोपी के घर एनआईए ने रेड मारी है. टेरर फंडिंग के मामले में बिहार के जहानाबाद के आठ, पटना के दो, अरवल के एक, नालंदा के एक, गया के आठ, नवादा में एक और औरंगाबाद के दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी. टेरर फंडिंग मामले को लेकर झारखंड में सिर्फ कोडरमा में एक आरोपी के यहां छापेमारी की गयी. वहीं एनआईए ने ओड़िशा के भुवनेश्वर, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में भी टेरर फंडिंग मामले को लेकर छापेमारी की गयी है.
एनआईए रेड की प्रेस विज्ञप्ति
बिहार और झारखंड में भाकपा माओवादियों को टेरर फंडिंग किए जाने का मामले में ये कार्रवाई की जा रही है. टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए को यह अंदेशा है कि बिहार, झारखंड, ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के कुछ सफेदपोश लोग नक्सलियों के लिए फंड जमा करते हैं. इस फंड से नक्सल संगठन नए कैडर की बहाली करते हैं और हथियार-कारतूस की खरीदारी करते हैं. इसके साथ ही वैसे भाकपा माओवादी के कैडर जो अलग-अलग जेलों में बंद हैं उनके परिवार वालों को आर्थिक मदद पहुंचाते हैं. इसी को लेकर सहित देश भर में 26 ठिकानों पर एनआईए की रेड हुई है.