झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेतरियाखड कोलियरी मामलाः एनआईए ने तीन आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, वसूली और सरकारी कार्यों में बाधा डालने का आरोप

लातेहार जिला के तेतरियाखड कोलियरी मामला में तीन आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में एनआईए ने कोर्ट को बताया है कि तीनों आरोपियों का संबंध सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह से है. इस गिरोह के साथ मिलकर तेतरियाखड कोलियरी में आतंकी घटना को अंजाम दिया था.

Tetriyakhad colliery case
तेतरियाखड कोलियरी मामला

By

Published : Feb 27, 2022, 7:46 PM IST

रांचीः झारखंड के तेतरियाखड कोलियरी मामला में जबरन वसूली और सरकारी कार्यों में बाधा डालने की साजिश के मामले में जांच कर रही एनआईए ने तीन आरोपियों के खिलाफ एनआईए की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. यह 3 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ पहला पूरक आरोप पत्र दायर किया है.

यह भी पढ़ेंःअंगारपथरा कोलियरी के चानक पर लुटेरों का धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट

एनआईए ने सैफ अंसारी उर्फ सैफ अली उर्फ बबलू, शाहरुख अंसारी उर्फ तिवारी खान और अजय तुरी शामिल हैं. ये तीनों आरोपी हजारीबाग जिलेके रहने वाला है, जिसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 435, 386, 387 के साथ साथ शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(बी), 26, 27 और 35, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4, सीएलए अधिनियम-1908 की धारा 17 और 16(1) (बी), 18, 20 और यूए(पी) अधिनियम-1967 के तहत 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बता दें कि दिसंबर 2020 में लातेहार जिले के तेतरियाखड कोलियरी में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में पांच वाहन जला और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में बालूमठ थाने में 19 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई. लेकिन एनआईए ने मार्च 2021 को इस केस को हैंड ओवर लेकर जांच शुरू की. तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने से पहले एनआईए ने इस मामले में अगस्त 2021 को 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

चार्जशीट के माध्यम से एनआईए ने कोर्ट को बताया कि तीनों आरोपियों का संपर्क सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह है. सुजीत सिन्हा और अमन साहू के साथ मिलकर हथियार और गोला-बारूद की खरीद बिक्री करता है. इसके साथ ही तेतरियाखंड कोलियरी में आतंकी घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details