रांची:राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए के डीजी दिनकर गुप्ता बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस मुख्यालय में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने की दोनों अधिकारियों ने रणनीति बनाई.
यह भी पढ़ें:टॉप माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के घर एनआईए की छापेमारी, औरंगाबाद नक्सल हमले से जुड़ा है मामला
इस दौरान डीजी दिनकर गुप्ता ने नक्सलियों के खिलाफ चल रही एनआईए जांच में मिल रही झारखंड पुलिस की मदद की काफी तारीफ की. इस दौरान डीजी दिनकर गुप्ता के साथ एनआईए के आईजी आशीष बत्रा और एनआईए के एसपी प्रशांत आनंद भी मौजूद थे.
बता दें कि झारखंड में एनआईए टेरर फंडिंग सहित कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रही है. जिसमें झारखंड पुलिस लगातार एनआईए की मदद कर रही है. हाल ही में एनआईए और झारखंड पुलिस ने मिलकर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद एनआईए उससे पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई में भी डीजी दिनकर गुप्ता ने झारखंड पुलिस की सराहना की.
झारखंड में कई मामलों की जांच कर रही एनआईए: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के अलावा एनआईए झारखंड में विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड, मगध आम्रपाल कोयला परियोजना से टेरर फंडिंग, पश्चिम सिंहभूम जिले में भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों का हमला, जिसमें उनके दो अंगरक्षक शहीद हो गए थे, आदि मामलों की जांच कर रही है. इसके अलावा एनआईए और भी कई मामलों की जांच कर रही है, जिसमें तेतरियाखाड़ कोलियरी में हुआ नक्सली हमला, लातेहार के चंदवा स्थित लुकैया मोड़ पर हमला कर एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों की हत्या और नक्सलियों तक बब्बर खालसा इंटरनेशनल से हथियार पहुंचने आदि मामले शामिल हैं.