रांची:मगध-आम्रपाली कोल परियोजना से टेरर फंडिंग के मामले में टीपीसी नक्सलियों के रिश्तेदारों पर भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) शिकंजा कसेगा. टेरर फंडिंग केस में सीसीएल ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी कंपनियों और विस्थापित गांवों के लोगों की ओर से टीपीसी के संरक्षण में बनायी गई कमेटी पर एनआईए कार्रवाई कर चुकी है.
निवेश की जांच शुरू
टीपीसी उग्रवादियों की ओर से किए गए निवेश के पहलूओं पर एनआईए जांच कर रही है. लेवी के पैसों से टीपीसी उग्रवादियों और उनके परिजनों ने कहां-कहां कितनी संपत्ति अर्जित की है, इस पर एनआईए अब जांच कर रही है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने पहले भी निवेश संबंधी मामलों की जानकारी एनआईए को दी थी. इसी आधार पर एनआईए ने संपत्ति की जानकारी जुटाने का काम किया. टीपीसी उग्रवादियों के परिजनों के नाम पर खरीदी चल-अचल संपत्ति और उनके निवेश की जानकारी को लेकर एनआईए की टीम ने हाल में चतरा में भी कैंप किया था.
ये भी पढ़ें-लापरवाही: मलेरिया प्रभावित गांव में विभाग की हीलाहवाली, 45,836 मेडिकेटेड मच्छरदानी का नहीं किया वितरण