झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी की संपत्ति की जानकारी जूटा रहा एनआईए, पन्नालाल के खिलाफ जांच जारी - FIR against Pannalal

रांची में मानव तस्कर पन्नालाल के परिजनों की संपत्ति की जानकारी एनआईए ने जुटानी शुरू कर दी है. एनआईए ने इस मामले में 19 सितंबर को खूंटी के डीसी को एक पत्र लिखा है. एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर चार मार्च को पन्नालाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए राज्य की लड़कियों की तस्करी कर महानगरों में सौदे का आरोप था.

nia-collecting-information-about-property-of-human-trafficker-pannalal-in-ranchi
पन्नालाल की पत्नी की संपत्ति होगी जब्त

By

Published : Sep 20, 2020, 8:53 PM IST

रांची: झारखंड की मासूम बेटियों का दिल्ली समेत अन्य महानगरों में सौदा करने वाले मानव तस्कर पन्नालाल के परिजनों की संपत्ति की जानकारी एनआईए ने जुटानी शुरू कर दी है. एनआईए ने इस मामले में 19 सितंबर को खूंटी के डीसी को एक पत्र लिखा है. पत्र भेजकर पन्नालाल की पत्नी सुनीता देवी के नाम पर जितनी भी चल अचल संपत्ति है, सभी की जानकारी मांगी है.

एनआईए ने दर्ज की थी एफआईआर
एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर चार मार्च को पन्नालाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए राज्य की लड़कियों की तस्करी कर महानगरों में सौदे का आरोप था. खूंटी पुलिस ने 19 जुलाई 2019 को पन्नालाल को गिरफ्तार किया था.

पत्र में क्या है
एनआईए रायपुर के डीएसपी अजय कुमार सिन्हा फिलहाल रांची कैंप ऑफिस में रहकर मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में खूंटी डीसी को जो पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि सुनीता देवी गोनालोया गांव की रहने वाली है, अपने पति पन्नालाल के साथ मिलकर वह मानव तस्करी कराती है, सुनीता देवी के आधार और अन्य सारे पहचान से जुड़ी जानकारियां एनआईए ने खूंटी डीसी को दी है, खूंटी डीसी से निवेदन किया गया है कि पूरे मामले में वह तत्काल पूरी रिपोर्ट एनआईए को दें.

इसे भी पढे़ं:-रांची में आदिवासी समुदाय के लोगों ने बनाई मानव ऋृंखला, सरना धर्म कोड की मांग की



पन्नालाल ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की
मानव तस्करी के जरिए पन्नालाल ने करोड़ों की संपत्ति स्वयं के नाम पर अर्जित की थी. पन्नालाल की संपत्ति से जुड़ी जानकारी साल 2018 में पुलिस मुख्यालय ने तैयार की थी. उसके मुताबिक, पन्नालाल के पास दिल्ली में जमीन, फ्लैट, रांची के अरगोड़ा इलाके में भूखंड, खूंटी और रांची में करोड़ों की जमीन, साथ ही बैंक में लाखों रुपये जमा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details