रांची:लातेहार के आजाद अली नाम के शख्स ने देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए (NIA) पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. जांच अधिकारी के शख्स को बुरी तरह पीटने का संगीन मामला झारखंड हाई कोर्ट में पहुंच गया है. शख्स ने मुआवजे और सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका दायर की है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण कार्य में रुकावट से नाराज
सुनवाई में कोर्ट ने क्या कहा?
याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने लातेहार डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेटरी को सिविल सर्जन से आरोपी की जांच करवाकर मामले की जांच रिपोर्ट 4 हफ्तों में पेश करने को कहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की सुनवाई की जाएगी. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी (Jharkhand High Court Judge Sanjay Kumar Dwivedi) की अदालत में लातेहार के आजाद अली ने एनआईए पर बुरी तरह टॉर्चर कर जबरन बयान लिए जाने का आरोप लगाया. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की.