झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के अलग अलग जिलों में घटी कई घटनाएं, जानने के लिए क्लिक करें - deoghar news

झारखंड के अलग अलग जिलों में कई गतिविधियां हुईं(news update of jharkhand). जिसमें कहीं कंबल वितरण समारोह का आयोजन हुआ(Blanket distribution ceremony organized), तो कहीं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस और जनता के बीच संवाद हुआ. कहीं पर विधायक ने योजनाओं का शिलान्यास किया. किसी जिले में निगम की तरफ से कार्रवाई भी की गई. वहीं किसी जिले डीसी ने जनता दरबार लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 7:59 AM IST

रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड के महादानी मंदिर स्थित रंगमंच पर मारुति मंगल परिवार संस्था के द्वारा कंबल वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया(Blanket distribution ceremony organized) गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की मौजूद रहीं. इनके अलावा जिप सदस्य पार्वती कुमारी, बेरोनिका एक्का केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम महतो, संगठन प्रमुख सुमेश कुमार कोषाध्यक्ष मुकुंद, जगरनाथ भगत, कैलाश कुमार, निरंजन गोप, अजय जोगी मौजूद थे. संस्था के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही प्रखंड के 6551 बुजुर्गों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस दौरान लोगों के बीच धार्मिक और सामाजिक कुरूतियों को दूर करने के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। मौके पर विधायक ने कहा जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है. शिक्षा के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सकता है.

गिरिडीहःबगोदर प्रखंड के दोंदलो पंचायत को दो योजनाओं की सौगात मिली है. विधायक विनोद कुमार सिंह ने विधायक फंड से योजनाओं की सौगात दी है. इन योजनाओं में एक सामुदायिक भवन का निर्माण है तो दूसरा स्कूल की चहारदीवारी और गेट का निर्माण शामिल है. दोनों योजनाओं के निर्माण कार्य का विधायक के द्वारा शिलान्यास भी किया गया. लगभग पौने आठ लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा. विधायक ने इस मौके पर कहा कि गांव के बीच में सामुदायिक भवन होने से इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा. साथ ही भवन का रख- रखाव और साफ- सफाई भी होगी.


बोकारोः बीएससिटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में बोकारो के सेक्टर वन सिटी पार्क में एक स्पेशल ड्राइव चलाया गया. इस स्पेशल ड्राइव में सिटी थाना प्रभारी दल बल के साथ सिटी पार्क पहुंचे और पार्क में घूम रहे हैं लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर वहां पर आ रहे मनचले और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाी की. साथ ही सिटी पार्क के तालाब में वोटिंग कर रहे हैं लोगों को लाइफ जैकेट पहनकर वोटिंग करने का निर्देश दिया. ट्रिपल लोड मोटरसाइकिल से घूमने वाले लोगों को बोकारो सिटी थाने में बुलाकर गाड़ी के कागजातों की जांच की गई और साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि आगे से अगर ऐसे करेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जामताड़ाःविद्यासागर रेलवे स्टेशन पर बेहोशी और लावारिस अवस्था में पाये गये एक युवक की मौत जामताड़ा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. विद्यासागर रेलवे स्टेशन में मृतक बेहोशी अवस्था में युवक पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना विद्यासागर पुलिस को मिलने के बाद जीआरपी को सूचना दी गई. तत्पश्चात उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान नहीं होने के कारण लाश सदर अस्पताल में धंटों पड़ा रहा. काफी माथापच्ची कानूनी कार्रवाई करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद चितरंजन शीतगृह में भेज दिया गया.

धनबाद: नगर निगम के पदाधिकारियों एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा के दुकानदारों के बीच उस वक्त बहस एवं तनातनी हो गई, जब निगम के पदाधिकारी वहां प्रतिबंधित प्लास्टिक की बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे और छापेमारी की प्रक्रिया को शुरू किया तो बाजार प्रांगण समिति में अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. दोनों ओर से जमकर हंगामा देखने को मिला. व्यापारियों का कहना था कि बाजार समिति में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में धड़ल्ले से प्लास्टिक को बेचा जा रहा है वहां छापेमारी क्यों नहीं होती. जबकि निगम के सिटी मैनेजर कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि बाजार समिति में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्लास्टिक खपाने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी लेकिन दुकानदारों ने छापेमारी में सहयोग नहीं किया. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

धनबाद:जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित इलाके कहे जाने वाले तिलैया पुलिस पिकेट के समीप धनबाद पुलिस की अनोखी सामुदायिक पुलिसिंग (Community Policing in Dhanbad)देखी गई. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का जुटान हुआ. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रिश्मा रमेशन, डीएसपी अमर कुमार पांडेय के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. सैकड़ों लोग इस नक्सल प्रभावित इलाके में सामुदायिक पुलिसिंग से लाभान्वित हुए. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एसएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में गर्म कपड़ों का वितरण किया.

देवघरः वर्तमान राज्य सरकार के शासनकाल में तुष्टिकरण की राजनीति, लूट खसोट, महिलाओं की हत्या, दुष्कर्म, लव जिहाद, गौ हत्या, गौ तस्करी आदि में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अपराधी बेलगाम हैं. उक्त बातें भाजपा नेता सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने वर्तमान झारखंड सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कही. प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है, तीन वर्ष के इस कार्यकाल को देखें तो पूर्व में भाजपा सरकार के द्वारा जो तेजी से विकास की गति चल रही थी उसे अवरोध कर दिया गया. सरकार तीन वर्ष के कार्यकाल में युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह से फेल रही है.

पलामू: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पलामू जिला का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जपला में किया गया. इस वर्ग में जिले के जपला, मेदिनीनगर, पांकी, सतबरवा, पाटन, लेस्लीगंज, चैनपुर खंड से 80 शिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. जिसमें कर्मचारी, किसान, व्यवसायी, पत्रकार, महाविद्यालय और नवम से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को संघ की पृष्ठभूमि, भगवा ध्वज की जानकारी, दंड संचालन, नियुद्ध समेत अन्य शारीरिक व आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया. शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही बौद्धिक प्रशिक्षण भी हुआ.

गिरिडीहःविदेशों में प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव के प्रवासी मजदूर की एक हादसे में ओमान में मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. मृतक का नाम धानेश्वर महतो है. वह बगोदर पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो का चचेरा भाई था. उन्होंने घटना को दुखद बताया है. उसका शव ओमान में ही पड़ा हुआ है. इधर घटना की सूचना मिलने पर गिरिडीह जिला परिषद के उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव घाघरा पहुंचे एवं पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई. उन्होंने परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

गोड्डाःउपायुक्त जीशान कमर के द्वारा जनता की फरियाद सुनी गई. जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 12 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से डीसी समक्ष अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की. उपायुक्त द्वारा सभी की शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details