झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

30 जनवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - महात्मा गांधी की पुण्यतिथिॉ

रांची के कोकर डिविजन में आज खुले रहेंगे बिजली बिल काउंटर, मोरहाबादी मैदान से आज हटाई जाएगी दुकान, आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात. पढ़ें झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

NEWS TODAY
30 जनवरी की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 30, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 7:57 AM IST

  • कोकर डिविजन में आज खुले रहेंगे बिजली बिल काउंटर

रांची बिजली आपूर्ति क्षेत्र के कोकर डिविजन में रविवार का दिन होने के बावजूद बिजली बिल काउंटर खुले रहेंगे. बिजली अपभोक्ता सामान्य दिनों की तरह बिल जमा कर सकते हैं.

  • मोरहाबादी मैदान से आज हटाई जाएगी दुकान

रांची जिला प्रशासन ने 24 घंटे में फुटपाथ दुकान हटाने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के आलोक में नगर निगम की टीम शनिवार को दुकान हटाने पहुंची तो दुकानदारों ने विरोध कर दिया. अब रविवार यानी आज जिला प्रशासन बल पूर्वक दुकान हटाएगी.

  • आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

दिल्ली का बिड़ला भवन जिसे अब गांधी स्मृति भवन कहा जाता है, यहीं पर 30 जनवरी, 1948 को गोली मारकर बापू की हत्या कर दी गई थी. इसी स्थान पर महात्मा गांधी ने अपने जीवन के आखिरी 144 दिन बिताए थे. प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी जाती है.

देखें वीडियो
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मन की बात कार्यक्रम का यह 85वां एपिसोड होगा.

  • अमित शाह आज गोवा में करेंगे चुनावी रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोवा विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. इस दौरान वह घर-घर जाकर पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. साथ ही दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

  • लोकसभा अध्यक्ष ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

बजट एक फरवरी को लोकसभा में पेश किया जाएगा. बजट सत्र 31 जनवरी को सुबह 11: 00 बजे शुरू होगा. यह सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज यानी 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में सभी दलों से बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए समर्थन मांगा जाएगा.

  • आज आगरा में चुनाव प्रचार करेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

भाजपा की स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज आगरा पहुंच रही हैं, जहां वो पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट की अपील करेंगी. बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी आगरा उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क करेंगी.

  • हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में संवाद करेंगे गोपाल राय

दिल्ली से एक और मंत्री गोपाल राय पहले से ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. आज गोपाल राय हरिद्वार ग्रामीण की जनता के साथ नव परिवर्तन संवाद करेंगे.

  • यूपी दौरे पर आज जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यूपी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान शिकोहाबाद और हाथरस में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे.

Last Updated : Jan 30, 2022, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details