झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

29 जनवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - गृहमंत्री अमित शाह

झारखंड में शीतलहर, आज से डीवीसी नहीं करेगी बिजली कटौती, आज बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, सहारनपुर में गृहमंत्री अमित शाह. पढ़े झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

news today
29 जनवरी की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 29, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 9:07 AM IST

  • झारखंड में शीतलहर

झारखंड में फिलहाल शीतलहर से राहत मिलने की संभावना नहीं है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड में भी पड़ रहा है. स्थिति यह है कि अधिकतर जिलों में दिन के तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की जा रही है.

  • आज से डीवीसी नहीं करेगी बिजली कटौती

डीवीसी अपने कमांड एरिया में आज से निर्बाध बिजली की आपूर्ति करेगी. डीवीसी की ओर से 12 से 14 घंटे की लोड शेडिंग की जा रही थी, जो अब नहीं की जाएगी. यह सहमति झारखंड सरकार और डीवीसी के बीच रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में बनी है.

  • आज बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

देश में निर्मित करीब एक हजार ड्रोन शनिवार शाम को होने वाले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में लाइट शो का हिस्सा होंगे. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद इन मानव रहित हवाई उपकरणों के साथ इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा.

देखें वीडियो
  • आज सहारनपुर में गृहमंत्री अमित शाह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे -वैसे चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है. आज भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह सहारनपुर दौरे पर हैं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने के साथ साथ देवबंद विधानसभा और सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी करेंगे.

  • शिमला में आज शिखर सम्मान समारोह

आज शिमला में भाषा और संस्कृति विभाग की ओर से शिखर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर करेंगे.

  • कोरोना को लेकर आज मनसुख मंडाविया लेंगे बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों के साथ कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करेंगे. इसके बाद आवश्यक निर्णय लेकर योजनाबद्ध काम करेंगे.

  • पंजाब में सिद्धू आज भरेंगे नामांकन

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज अमृतसर पूर्वी सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया भी इसी सीट से दावेदार हैं.

  • अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप आज

अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का सुपर लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यश ढुल के नेतृत्व में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. चार बार के चैंपियन भारत ने सुपर लीग चरणों में बिना हारे प्रवेश किया है और ग्रुप बी में अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details