- झारखंड में शीतलहर
झारखंड में फिलहाल शीतलहर से राहत मिलने की संभावना नहीं है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड में भी पड़ रहा है. स्थिति यह है कि अधिकतर जिलों में दिन के तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की जा रही है.
- आज से डीवीसी नहीं करेगी बिजली कटौती
डीवीसी अपने कमांड एरिया में आज से निर्बाध बिजली की आपूर्ति करेगी. डीवीसी की ओर से 12 से 14 घंटे की लोड शेडिंग की जा रही थी, जो अब नहीं की जाएगी. यह सहमति झारखंड सरकार और डीवीसी के बीच रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में बनी है.
- आज बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
देश में निर्मित करीब एक हजार ड्रोन शनिवार शाम को होने वाले बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में लाइट शो का हिस्सा होंगे. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद इन मानव रहित हवाई उपकरणों के साथ इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा.
- आज सहारनपुर में गृहमंत्री अमित शाह
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे -वैसे चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है. आज भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह सहारनपुर दौरे पर हैं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने के साथ साथ देवबंद विधानसभा और सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी करेंगे.
- शिमला में आज शिखर सम्मान समारोह