झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

26 जनवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - 73वां गणतंत्र दिवस

मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल फहराएंगे झंडा, दुमका में आज सीएम फहराएंगे तिरंगा, झारखंड में आज से 25 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, 73वां गणतंत्र दिवस आज. पढ़े झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

NEWS TODAY
26 जनवरी की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 26, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 7:46 AM IST

  • मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल फहराएंगे झंडा

झारखंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मनाया जाएगा. जहां राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है.

  • दुमका में आज सीएम फहराएंगे तिरंगा

झारखंड की उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं, जहां सीएम हेमंत सोरेन झंडा फहराएंगे. इसको लेकर मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंच गए हैं.

  • झारखंड में आज से 25 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपलब्धियों की झड़ी लगाते हुए पेट्रोल के दामों में कटौती की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए पेट्रोल के दामों में 26 जनवरी से 25 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद आज से पेट्रोल 25 रुपए सस्ता हो जाएगा.

देखें वीडियो
  • 73वां गणतंत्र दिवस आज

आज भारत 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर कई अभूतपूर्व समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. इन्हीं में एक कार्यक्रम राजपथ पर ड्रोन सिंक्रोनाइजेशन और लाइट-साउंड शो है. इस कार्यक्रम से पहले गणतंत्र दिवस के परेड राजपथ पर होंगे, जहां पूरी तैयारी कर ली गई है.

  • आज रांची में टीकाकरण रहेगा बंद

गणतंत्र दिवस को देखते हुए रांची में आज टीकाकरण बंद रहेगा. 27 जनवरी से पहले की तरह सभी सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चलता रहेगा.

  • रेलमंडल अस्पताल में आज पीएसए प्लांट का उद्घाटन

रांची रेलमंडल अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन आज किया जाएगा. डीआरएम प्रदीप गुप्ता प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस प्लांट के संचालित होने से करीब 150 मरीजों को लाभ मिलेगा.

  • आज झारखंड में छाये रहेंगे बादल

गणतंत्र दिवस के दिन सुबह में कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही आसमान में बादल छाये रहेंगे. इससे राजधानी रांची के साथ साथ विभिन्न जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

  • उत्तराखंड में आज बीजेपी-कांग्रेस की फाइनल लिस्ट

26 जनवरी यानी आज बीजेपी और कांग्रेस उत्तराखंड के लिए अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर सकती है. भाजपा को 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने हैं. वहीं, कांग्रेस बाकी बची 6 सीटों पर ले सकती है फैसला.

Last Updated : Jan 26, 2022, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details