- मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल फहराएंगे झंडा
झारखंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मनाया जाएगा. जहां राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है.
- दुमका में आज सीएम फहराएंगे तिरंगा
झारखंड की उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं, जहां सीएम हेमंत सोरेन झंडा फहराएंगे. इसको लेकर मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंच गए हैं.
- झारखंड में आज से 25 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल
हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपलब्धियों की झड़ी लगाते हुए पेट्रोल के दामों में कटौती की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए पेट्रोल के दामों में 26 जनवरी से 25 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद आज से पेट्रोल 25 रुपए सस्ता हो जाएगा.
- 73वां गणतंत्र दिवस आज
आज भारत 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर कई अभूतपूर्व समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. इन्हीं में एक कार्यक्रम राजपथ पर ड्रोन सिंक्रोनाइजेशन और लाइट-साउंड शो है. इस कार्यक्रम से पहले गणतंत्र दिवस के परेड राजपथ पर होंगे, जहां पूरी तैयारी कर ली गई है.
- आज रांची में टीकाकरण रहेगा बंद