झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

25 जनवरी की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी सबकी नजर

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, राष्ट्रीय मतदाता दिवस,राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का प्रसारण,पीटी में आरक्षण पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई.. पढ़े झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

news today of jharkhand
झारखंड न्यूज टुडे

By

Published : Jan 25, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Jan 25, 2022, 7:51 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन

कल देश गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में यह संबोधन शाम सात बजे से आकाशवाणी (एआईआर) के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किए जाने की बात कही गई है.

  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस

देश भर में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत पूरे देश में आज मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने का काम किया जाएगा. इसके लिए देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का प्रसारण

भारत के चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रांची में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के यूट्यूब चैनल पर सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और झारखंड के राज्यपाल कार्यक्रम में अपनी बात रखेंगे.

  • मतदाता दिवस पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर झारखंड में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड के सभी जिलों के विद्यार्थी शामिल होंगे.

  • पलामू डीसी का फेसबुक लाइव

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दोपहर 12.30 बजे पलामू डीसी का फेसबुक लाइव कार्यक्रम होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के मतदाताओं से जुड़ने की अपील की है. इस दौरान डीसी मतदाताओं को ऑनलाइन शपथ दिलाएंगे.

  • संथाल में बारिश की संभावना

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव घट गया है. इससे मंगलवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि संथाल परगना के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. जबकि राज्य के दूसरे इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है.

  • पीटी में आरक्षण पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

7वीं जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड लोकसेवा आयोग से सवाल पूछे हैं. हाई कोर्ट में दायर एलपीए याचिका की अगली सुनवाई से पहले मंगलवार को कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण पर जवाब मांगा है.

  • 5G नेटवर्क मामले में जूही चावला की याचिका पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट में 5जी नेटवर्क मामले में अभिनेत्री जूही चावला की अपील पर आज सुनवाई होगी. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट की एकल पीठ ने जून में 5जी सेवा के खिलाफ जूही चावला की याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद जूही चावला ने एकल न्यायाधीश के फैसले को इस अपील में चुनौती दी थी.

  • धनबाद में मशाल जुलूस

धनबाद में आजसू जिला कमेटी आज मशाल जुलूस निकालेगी. शनिवार को धनबाद जिला समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. जिला प्रभारी सह पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने बताया कि 25 जनवरी को मगही व भोजपुरी भाषा के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

  • बोकारो में सीएम का पुतला दहन

बोकारो में 25 जनवरी को आजसू सभी प्रखंड मुख्यालयों में सीएम का पुतला दहन करेगी. भोजपुरी, मगही, मैथली, अंगिका भाषा को बोकारो, धनबाद जिला से हटाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 25, 2022, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details