- आज से झारखंड में हल्की बारिश की संभावना
झारखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. इसके चलते कई जिलों में बारिश हो सकती है. 24 जनवरी तक मौसम बदला-बदला रहेगा. वहीं, अभी राज्य में लगातार शीतलहर चल रही है और सुबह घना कोहरा छाया रहता है.
- अमित शाह ने संभाला चुनाव प्रचार का जिम्मा
उत्तर प्रदेश चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो रही है. वह शनिवार यानी आज से कैराना में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी जोश है.
- नीट पीजी के पहले चरण की काउंसिलिंग के नतीजे आज होंगे घोषित
नीट पीजी के लिए आज पहले चरण की काउंसिलिंग के परिणाम घोषित किए जाएंगे. परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को दाखिले के लिए छह दिन का समय दिया गया है. 23 से 28 जनवरी तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी.
- रैलियों पर चुनाव आयोग का फैसला आज
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है. भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण की वजह से राजनीतिक पार्टियों को रैली, रोड शो और सभा करने पर रोक लगाई थी, जिसकी अवधि आज खत्म हो रही है. आज चुनाव आयोग आगे की रणनीति पर निर्देश जारी करेगा.
- उत्तराखंड में आज कांग्रेस की पहली लिस्ट