झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

22 जनवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - नीट पीजी

आज से झारखंड में हल्की बारिश की संभावना, अमित शाह ने संभाला चुनाव प्रचार का जिम्मा, नीट पीजी के पहले चरण की काउंसिलिंग के नतीजे आज होंगे घोषित, रैलियों पर चुनाव आयोग का फैसला आज. पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

news today
22 जनवरी की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 22, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Jan 22, 2022, 10:26 AM IST

  • आज से झारखंड में हल्की बारिश की संभावना

झारखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. इसके चलते कई जिलों में बारिश हो सकती है. 24 जनवरी तक मौसम बदला-बदला रहेगा. वहीं, अभी राज्य में लगातार शीतलहर चल रही है और सुबह घना कोहरा छाया रहता है.

  • अमित शाह ने संभाला चुनाव प्रचार का जिम्मा

उत्तर प्रदेश चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो रही है. वह शनिवार यानी आज से कैराना में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी जोश है.

  • नीट पीजी के पहले चरण की काउंसिलिंग के नतीजे आज होंगे घोषित

नीट पीजी के लिए आज पहले चरण की काउंसिलिंग के परिणाम घोषित किए जाएंगे. परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को दाखिले के लिए छह दिन का समय दिया गया है. 23 से 28 जनवरी तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी.

देखें वीडियो
  • रैलियों पर चुनाव आयोग का फैसला आज

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है. भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण की वजह से राजनीतिक पार्टियों को रैली, रोड शो और सभा करने पर रोक लगाई थी, जिसकी अवधि आज खत्म हो रही है. आज चुनाव आयोग आगे की रणनीति पर निर्देश जारी करेगा.

  • उत्तराखंड में आज कांग्रेस की पहली लिस्ट

उत्तराखंड कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं, बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सात-आठ सीटों पर अब भी पेंच फंसा है, जिसपर अगले दो-तीन दिनों में तय किया जाएगा.

  • इंटरनेशनल यात्रियों के लिए आज से नियमों में बदलाव

कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में आज से बदलाव किया जा रहा है. भारत आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से आइसोलेट नहीं होना पड़ेगा. कोविड टेस्‍ट में अगर पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें ही आइसोलेशन सेंटर में रहकर अपना इलाज करवाना होगा.

  • बीजेपी अध्यक्ष आज से शुरू करेंगे प्रचार अभियान

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से यूपी में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. अभियान की शुरुआत ब्रज क्षेत्र से करेंगे. इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करते हुए हाइटेक प्रचार करेंगे.

  • आज से आम लोगों के लिए बंद रहेगा लाल किला

गणतंत्र दिवस को लेकर लाल किला आज से 26 जनवरी तक सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि 22 से 26 जनवरी तक आम लोगों के लिए लाल किला बंद किया गया है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details