- बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज से विजिटर के प्रवेश पर रहेगी रोक
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में 20 जनवरी यानी आज से 30 जनवरी तक गणतंत्र दिवस को लेकर विजिटर के प्रवेश पर रोक रहेगी. प्रवेश टिकट की बिक्री भी बंद कर दी गई है.
- आज अमित शाह से मिलेंगे असम-मेघालय के सीएम
असम-मेघालय सीमा विवाद के मुद्दे पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान छह इलाकों में सीमा विवाद के हल को लेकर पूर्वोत्तर के दोनों राज्य सिफारिश सौंपेंगे.
- अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पीएम का संबोधन
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के राष्ट्रीय शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य भाषण देंगे. सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
- मॉरीशस में आज परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम
पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ संयुक्त रूप से मॉरीशस में भारत सहायता प्राप्त सामाजिक आवास इकाइ परियोजना का उद्घाटन करेंगे. भारत के समर्थन के बाद मॉरीशस में सिविल सर्विस कॉलेज और 8MW सोलर पीवी फार्म परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा.
- इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज से वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था
इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज से वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर कोर्ट परिसर के मिडिएशन सेंटर में केबिन के जरिए वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था की गई है. सभी अधिवक्ताओं से केबिन को कोर्ट मानकर मर्यादा और शांति बनाए रखने का अनुरोध किया गया है.
- छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरुवार यानी आज मतदान है. इसको लेकर अलग-अलग जिलों में पोलिंग पार्टी पहुंचा चुके हैं. मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा.
बीजेपी से निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल किये जाने को लेकर आज फैसला होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि हरक सिंह समेत कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता दिल्ली में ही मौजूद हैं.
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो गई है और आज से 24 जनवरी तक विद्यार्थी पंजीकरण करने के साथ फीस का भुगतान कर सकते हैं. इसके साथ ही आज से छात्रों को कॉलेजों और संस्थानों के लिए विकल्प भरने का अवसर दिया जाएगा.
- पेंशन नीति के विरोध में आज प्रदर्शन करेगा भारतीय मजदूर संघ
आरएसएस से संबद्ध ट्रेड यूनियन भारतीय मजदूर संघ ने कर्मचारी पेंशन योजना के संबंध में अपनी लंबित मांगों के मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. बीएमएस कार्यकर्ता आज ईपीएफओ कार्यालयों के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे.