झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

01 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - बस का परिचालन शुरू

झारखंड में आज से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें. झारखंड में आज से बस का परिचालन शुरू. कोविड-19 से मरने वाले के मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में आज होगी सुनवाई. झारखंड में 4 जुलाई तक हो सकती है बारिश. डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी करेंगे बातचीत. ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें न्यूज टूडे.

ETV Bharat
न्यूज टूडे

By

Published : Jul 1, 2021, 6:58 AM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़िए न्यूज टूडे.

झारखंड में आज से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

झारखंड के सभी जिलों में आज से दुकानें रात आठ बजे तक खुलेगी. हालांकि, रविवार को पाबंदी जारी रहेगी. सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट भी 50% सीट क्षमता के साथ आज से खुल जाएगा.

झारखंड में आज से बस का परिचालन शुरू

झारखंड में आज से एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए बसों का परिचालन शुरू. कोविड गाइडलाइन के तहत चलेंगी बसें. अंतरराज्यीय बस परिवहन पर रोक जारी. बस मालिक लगातार सरकार से कर रहे थे बस परिचालन शुरू करवाने की मांग.

कोविड-19 से मरने वाले के मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में आज होगी सुनवाई

राज्य में कोविड-19 से मरने वाले के मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोविड-19 से हुई मौत अंकित नहीं किए जाने के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई. अदालत ने पूर्व में राज्य सरकार और रांची नगर निगम को मामले में जवाब पेश करने को कहा था.

झारखंड में 4 जुलाई तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई जिलों में आज आसमान में छाए रहेंगे बादल. कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना. 4 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश की जताई गई है संभावना.

डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ करेंगे बातचीत. आज सरकार के इस महत्वपूर्ण पहल के छह साल पूरे हो गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किया है कार्यक्रम का आयोजन.

गृह राज्य मंत्री जीके रेड्डी करेंगे कारगिल नेताओं के साथ बैठक

गृह राज्य मंत्री जीके रेड्डी आज दिल्ली में करेंगे कारगिल के नेताओं के साथ बैठक. अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और पूरे लद्दाख क्षेत्र को राज्य का दर्जा देने के मामले पर होगी चर्चा. इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ की थी सर्वदलीय बैठक.

अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी

कोरोना संकट के बीच लगातार बढ़ रहे तेल और खाद्य सामग्री के बीच जनता को एक और महंगाई का झटका लगा है. आज से अमूल ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

आज से एसबीआई के ग्राहकों को पैसे निकालने पर देने होंगे चार्ज

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट पर आज से लगेगा चार्ज. SBI के ग्राहकों को Cash निकालने पर 15 रुपये+GST पेमेंट करना होगा.

हीरो की दोपहिया वाहन आज से महंगी

हीरो की बाइक आज से हुई महंगी. हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के दोपहिया वाहनों के दाम आज से 3,000 रु तक की बढ़ोतरी. कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से हाल में कई कार कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.

कम्युनिस्ट पार्टी का आज 100 वर्ष पूरे

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आज मनाएगी स्थापना का शताब्दी वर्ष. राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक विशिष्ट सभा को करेंगे संबोधित. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आज100 वर्ष की हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details