झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

13 जून की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - Today there will be bumper sale on philipkart

झारखंड में आज संपूर्ण लॉकडाउन, झारखंड में आज भी खराब रहेगा मौसम, आज दिल्ली से बिहार की रुट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, विश्वनाथन आनंद संग आज शतरंज खेलेंगे आमिर, UEFA 2020: रूस और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा मैच, विश्वनाथन आनंद के साथ आज शतरंज खेलेंगे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल.

big news of june 13
13 जून की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 13, 2021, 8:59 AM IST

बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा है रूबरू, क्लिक कर जानें क्या है आज की बड़ी खबर...

13 जून की बड़ी खबरें
  • झारखंड में आज संपूर्ण लॉकडाउन

झारखंड में शनिवार शाम 4 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान बाहर निकलने पर हो सकती है कार्रवाई

  • झारखंड में आज भी खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड में आज भी मौसम खराब रहेगा, कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

  • आज दिल्ली से बिहार की रुट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

13 जून से दिल्ली, यूपी और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा. यात्रियों के सुविधाजनक अवागमन के लिए 13 जून से नई दिल्ली से मालदा टाउन के के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. जो वाया बक्सर, आरा, पटना जंक्शन, किऊल जंक्शन होते हुए मालदा जाएगी.

  • उपहार सिनेमा हॉल हादसे की बरसी आज

1997 में आज ही के दिन उपहार सिनेमा हॉल में भीषण आग लगी थी, जिसमें 59 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरे हॉल को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें कई लोग जलकर मर गए तो किसी की दम घुटने से मौत हो गई. हादसे में 59 लोग मारे गए और 100 से भी ज्यादा लोग झुलस गए थे, हॉल की पार्किंग में रखी कारें भी जलकर खाक हो गईं.

  • विश्वनाथन आनंद के साथ आज शतरंज खेलेंगे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल आज क्रिकेट के अलावा शतरंज भी खेलते नजर आएंगे. वे पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद से भिड़ेंगे. ये मुकाबले कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धनराशि जुटाने के लिए खेले जाएंगे. सिने स्टार अमिर खान भी विश्ननाथन आनंद के साथ शतरंज खेलेंगे

  • UEFA 2020: रूस और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा मैच

फुटबॉल का सबसे बड़ा महामुकाबला (UEFA Euro 2020) यूरो कप का आगाज हो गया है. आज दो रूस और बेल्जियम के बीच मैच खेला जाएगा.

  • आज फिल्पकार्ट पर लगेगा बंपर सेल

फिल्पकार्ट की सेल आज से शुरू हो रही है. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर बंपर छूट मिल रही है. इस दौरान इलक्ट्रोनिक डिवाइस पर भारी छूट मिलने वाली है.

  • लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय आज जो बाइडन से करेंगी मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रविवार को विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करने पहुंचेंगे. जहां उनका स्वागत सेना की सलामी गारद के साथ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details