झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

19 मार्च की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - न्यूज टुडे ऑफ झारखंड

20 वीं नेशनल सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता की शुरुआत, बोकारो में पंचायतों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत, रांची में सेना बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट, 4. पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र , JPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख , झारखंड के दक्षिणी भाग में बारिश और वज्रपात की संभावना,

news-today-of-jharkhand
19 मार्च की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : Mar 21, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:23 AM IST

झारखंड समेत देश की दस बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु..फटाफट अंदाज में..

19 मार्च की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • 20 वीं नेशनल सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता की शुरुआत

राजधानी रांची में 21 मार्च से 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता की शुरुआत हो रही है. मेगा स्पोर्टस काम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में में होने वाली प्रतियोगिता में 900 से अधिक खिलाड़ी और पदाधिकारी शामिल होंगे. वुशु चैंपियनशिप में देश के 26 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे.

  • बोकारो में पंचायतों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत

बोकारो में 21 मार्च से पंचायतों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. इसमें सभी पंचायतों में अभियान चलाकर 45 से 60 साल और उससे अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

  • रांची में सेना बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट

राजधानी में 21 मार्च को सेना बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट होगा. टेस्ट के लिए युवाओं को निवास प्रमाण पत्र समेत सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर पहुंचना है. इसमें बोकारो के युवा अपनी किस्मत आजमाएंगे.

  • पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र

पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए रविवार को भाजपा अपना घोषणा पत्र विजन डाक्युमेंट जारी करेगी. इस विजन डॉक्यूमेंट में भारतीय जनता पार्टी कट मनी को समाप्त करने, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना, मछुआ समुदाय से संबंधित कल्याण योजनाएं, भूमि अधिग्रहण नीति आदि को शामिल कर सकती है.

  • JPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख

जेपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब 21 मार्च रात 11.45 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. इससे पहले जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अंतिम तारीख 15 मार्च रखी गई थी.

  • रांची में मनेगा सामाजिक संस्था कुंजवन का 37वां स्थापना दिवस

रांची में सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था कुंजवन का 37 वां स्थापना दिवस समारोह 21 मार्च को मनाया जाएगा. चुटिया के साईं कॉलोनी स्थित संत कोलंबस पब्लिक स्कूल में यह कार्यक्रम होगा. समारोह में झारखंड के नामचीन कलाकारों के अलावा सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ ओडिशा और बंगाल के पारंपरिक कलाकार भी शामिल होंगे.

  • झारखंड के दक्षिणी भाग में बारिश और वज्रपात की संभावना

दक्षिणी- पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पक्षिमी विक्षोभ का असर झारखंड के मौसम पर भी दिखाई दे सकता है. मौसम केन्द्र रांची से मिली जानकारी के मुताबिक इसके चलते रविवार को झारखंड के दक्षिणी भागों में वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है.

  • देवघर में आज से जमा होगा नगर निगम में टैक्स

देवघर में 31 मार्च तक ट्रेड लाइसेंस और होल्डिग टैक्स जमा कराने के लिए रविवार से भी काउंटर खुलेगा. दुकानदारों और आम लोगों की परेशानी कम करने के लिए निगम कार्यालय में एक अतिरिक्त काउंटर खोला जाएगा.

  • नेशनल पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता आज से

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आज से नेशनल पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता शुरू होगी. इस प्रतियोगिता में देश भर से 100 पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए पैराग्लाइडर शहर में पहुंच चुके हैं.

  • राष्ट्रपति कोविंद आज राउरकेला में

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राउरकेला रविवार को राउरकेला पहुंचेंगे. राष्ट्रपति यहां एनआईटी मे 18 वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद वह भुवनेश्वर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

Last Updated : Mar 21, 2021, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details