झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा हैं रूबरू.
11 जनवरी की 10 बड़ी खबरें - सीएम हेमंत सोरेन कोरोना टीकाकरण पर पीएम से करेंगे सीधी बात
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को अंतिम रूप देने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शाम चार बजे होने वाली बैठक में सीएम हेमंत सोरेन के अभियान का ब्योरा पेश करने की संभावना है.
- झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन आज मनाएंगे 77 वां जन्मदिन
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सोमवार को अपना 77 वां जन्मदिन मनाएंगे. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन उनके संघर्ष से जुड़ी तीन पुस्तकों का लोकार्पण करेंगे. वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा ने इन तीनों पुस्तकों को लिखा है.
- जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई
योग शिक्षिका राफिया नाज के मामले में रांची व्यवहार न्यायालय में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ सोमवार को सुनवाई होगी. नाज ने 19 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी.
- झारखंड हाईकोर्ट में आज से होगी फिजिकल सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार से फिजिकल सुनवाई होगी. अभी तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से न्यायाधीश विभिन्न मामलों की सुनवाई कर रहे थे. फिजिकल सुनवाई पर शुक्रवार को हाईकोर्ट कोर कमेटी और झारखंड बार काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत के बाद सहमति बनी है. बाद में समीक्षा के बाद इसे नियमित किया जाएगा.
- NSS Award के लिए आवेदन का आखिरी मौका
NSS Award के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन सहित संक्षिप्त रिपोर्ट 11 जनवरी 2021 तक झारखंड राज्य के युवा मामले एवं खेल निदेशालय में संध्या 4 बजे तक विश्वविद्यालयों से अग्रसारित कराकर जमा कराना होगा. वर्ष 2019-20 का पुरस्कार मार्च 21 में दिया जाएगा.
- कृषि कानूनों, किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उच्चतम न्यायालय नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा. इससे पहले केंद्र और किसान संगठनों के बीच आठ दौर की वार्ता हो चुकी पर कोई हल नहीं निकला.
- चुनाव आयोग की टीम पहुंचेगी असम
भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर असम जाएगी. इस दौरान टीम विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेगी. आयोग के कई शीर्ष अधिकारियों की टीम का नेतृत्व ईसीआई के महानिदेशक धर्मेंद्र शर्मा करेंगे.
- पीएमसी बैंक घोटाला में संजय राउत की पत्नी से होगी पूछताछ
शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार को पीएमसी बैंक घोटाला मामले में पूछताछ करेगा. पहली बार चार जनवरी को केन्द्रीय एजेंसी ने धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत वर्षा से पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था.
- पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का आज हुआ था ताशकंद में निधन
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में निधन हो गया था. अपनी साफ सुथरी छवि और सादगी के लिए प्रसिद्ध शास्त्री ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद नौ जून 1964 को प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया था.
- रांची में दिव्यम फाउंडेशन लगाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर
सामाजिक संस्था दिव्यम फाउंडेशन स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 11 जनवरी को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा. यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से लेकर संध्या 4:00 तक विवेकानंद चौक के समीप लगाया जाएगा. दवाइयां भी मुफ्त लोगों को बांटी जाएगी. साथ ही संस्था के द्वारा कैम्प में योग और ध्यान से ठीक हो जाने वाले बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा.