झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

9 अगस्त की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - today in jharkhand

विश्व आदिवासी दिवस आज, लातेहार में क्रेडिट कार्ड मेला,झारखंड के सभी जिलों में कांग्रेस का कार्यक्रम,आज से खुलेगा चांसलर पोर्टल, रेल महाप्रबंधक आज धनबाद दौरे पर, बिजली कामगार आज से हड़ताल पर,इंटक विवाद पर ददई-संजीवा रेड्डी गुट की दिल्ली में बैठक,जमशेदपुर में टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर.पढ़ें झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

न्यूज टुडे

By

Published : Aug 9, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Aug 9, 2021, 8:58 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • विश्व आदिवासी दिवस आज

दुनिया भर में आज सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. झारखंड में आदिवासी दिवस पर तमाम आदिवासी संगठन समाज के महापुरुषों को याद करेंगे.

देखें पूरी खबर
  • लातेहार में क्रेडिट कार्ड मेला

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सोमवार को लातेहार समाहरणालय परिसर में किसान क्रेडिट कार्ड मेला लगेगा. मेले में 500 से अधिक आदिवासी किसानों को केसीसी का लाभ दिलाया जाएगा.

  • झारखंड के सभी जिलों में कांग्रेस का कार्यक्रम

बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 50वीं वर्षगांठ पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

  • आज से खुलेगा चांसलर पोर्टल

झारखंड में स्नातक-परास्नातक में दाखिले के लिए नौ अगस्त सोमवार से फिर चांसलर पोर्टल खोला जा रहा है. इसके जरिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकते हैं. पोर्टल 23 अगस्त तक खुला रहेगा.

  • रेल महाप्रबंधक आज धनबाद दौरे पर

पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक अनुपम शर्मा नौ अगस्त को धनबाद दौरे पर आ रहे हैं. वे इस दौरान यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे. पहले शनिवार को आने का उनका कार्यक्रम था, लेकिन इसमें संशोधन कर दिया गया.

  • बिजली कामगार आज से हड़ताल पर

झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में काम करने वाले बिजली कामगार सोमवार यानी आज से हड़ताल पर हैं. यूनियन के महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने बताया कि प्रबंधन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. इसलिए वे बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं.

  • इंटक विवाद पर ददई-संजीवा रेड्डी गुट की दिल्ली में बैठक

इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) का विवाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंच गया है. उनके निर्देश पर डॉ. संजीवा रेड्डी और चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को नौ अगस्त को दिल्ली तलब किया गया है. वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी.

  • जमशेदपुर में टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर

टाटा मोटर्स में एक बार फिर ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. प्लांट हेड के हस्ताक्षर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि नौ अगस्त को ब्लॉक क्लोजर के कारण कंपनी बंद रहेगी, जबकि आठ अगस्त को रविवार होने की वजह से अवकाश रहने के कारण कंपनी बंद रहेगी. इस तरह कंपनी दो दिनों की बंदी के बाद मंगलवार 10 अगस्त को खुलेगी.

  • जमशेदपुर में आज से खुल रहे स्कूल

पूर्वी सिंहभूम जिले में नौ अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही स्कूलों में कोविड-19 जांच की योजना भी बनाई गई है. जिस दिन जांच होगी, उस दिन बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी.

  • दुमका के सभी प्रखंड में केसीसी वितरण

दुमका के सभी 10 प्रखंड में सोमवार को केसीसी कार्ड का वितरण किया जाएगा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने केसीसी ऋण से संबंधित बैठक की थी. इसमें निर्देश दिया था कि नौ अगस्त को केसीसी वितरण का कार्यक्रम सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Aug 9, 2021, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details