झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

04 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - Former Chief Minister Babulal Marandi

झारखंड जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज, आज रद्द रहेगी एक जोड़ी ट्रेन, आज झारखंड में बारिश की संभावना, आज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का लोहरदगा दौरा, पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा

new today of Jharkhand
04 दिसंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 4, 2021, 8:00 AM IST

  • झारखंड जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज

आज झारखंड जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राज्य कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक होने वाली है. यह बैठक 12:00 बजे से होगी. इस बैठक में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो और राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड जदयू प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे.

  • आज रद्द रहेगी एक जोड़ी ट्रेन

संभावित तुफान जावाद की वजह से एक जोड़ी ट्रेन को रद्द किया गया है. यह ट्रेन झारखंड से होकर गुजरती है. आनंदविहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12816 और पूरी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12801 शामिल हैं.

  • आज झारखंड में बारिश की संभावना

चक्रवात जवाद का असर आज झारखंड में भी देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के साथ साथ आसपास के इलाके में आज से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

04 दिसंबर की बड़ी खबरें
  • आज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का लोहरदगा दौरा

बीजेपी के तीन दिवसीय अभ्यासवर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोहरदगा में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई वरीय नेता शामिल होंगे. वहीं, आज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

  • पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद करेंगे. देहरादून दौरे पर आज प्रधानमंत्री मोदी 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

  • चक्रवात जवाद के आज तट से टकराने की संभावना

चक्रवात जवाद पश्चिम बंगाल के तट से आज टकराने वाला है. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी चेतावनी दे दी है. एनडीआरएफ ने आने वाले चक्रवाती तूफान जवाद से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए 64 टीमों को तैनात किया है.

  • शताब्दी वर्ष समारोह का आज उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति

भारत की संसद की लोक लेखा समिति का शताब्दी वर्ष समारोह 4-5 दिसम्बर को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जाएगा. आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे.

  • सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

संसद में कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बावजूद लगातार किसान आंदोलन जारी है. वहीं, आज संयुक्त किसान मोर्चा की और से आज सिंघु बॉर्डर पर बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details