झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

25 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

देश भर में मनाया जा रहा क्रिसमस, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, आईएमए झारखंड इकाई चुनाव की मतगणना, धनबाद में सतरंग का आखिरी दिन, जमशेदपुर में आत्मोत्सर्ग दिवस आज, मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल का फाइनल.. पढ़ें झारखंड समेत देश की दस बड़ी खबरें.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
न्यूज टुडे ऑफ रांची

By

Published : Dec 25, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Dec 25, 2021, 9:31 AM IST

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • देश भर में मनाया जा रहा क्रिसमस

इसाई समुदाय 25 दिसंबर को क्रिसमस मना रहा है. झारखंड समेत पूरे देश में इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में राजधानी रांची में शनिवार को सुबह 10 बजे और शाम 5 बजे चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित होंगी. कलीसिया के कडरू और सामलोंग चर्च में भी आराधना होगी.

देखें पूरी खबर
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

देश के दो महापुरुषों की 25 दिसंबर को जयंती है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जमशेदपुर में भाजपा महारक्तदान शिविर लगा रही है. केबुल वेलफेयर क्लब गोलमुरी में रक्तदान कर भाजपा कार्यकर्ता सुशासन दिवस भी मनाएंगे. वहीं आज ही महामना मदन मोहन मालवीय की भी जयंती मनाई जा रही है. इसको लेकर देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

  • यूपी के सीएम का बटेश्वर दौरा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर का दौरा करेंगे. वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देंगे.

  • आईएमए झारखंड इकाई चुनाव की मतगणना

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की झारखंड इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव बीते दिन कराया गया था. जिलों में ही राज्यस्तरीय पदाधिकारियों के लिए डॉक्टर्स ने मतदान किया था. जिलों से बंद लिफाफे में मतदान पत्र रांची लाए गए हैं. शनिवार को इनकी गणना कर नतीजे घोषित किये जाएंगे.

  • धनबाद में सतरंग का आखिरी दिन

धनबाद में ऑल इंडिया म्यूजिक डांस एंड ड्राइंग कॉम्प्टीशन 2021 शुक्रवार को सीसीडब्ल्यूओ कम्युनिटी हॉल स्टील गेट में शुरू हुआ था. शनिवार को इसका आखिरी दिन है. आयोजन में ओडिशा, बंगाल,बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कलाकार तमाम नृत्य पेश करेंगे. आज प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया जाएगा.

  • जमशेदपुर में आत्मोत्सर्ग दिवस आज

जमशेदपुर में सनातन उत्सव समिति 25 दिसंबर को आत्मोत्सर्ग दिवस मनाएगी. इस अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. इस कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार की शहादत को याद किया जाएगा.यह कार्यक्रम बिष्टुपुर में दोपहर तीन बजे से होगा.

  • मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल का फाइनल

रांची के खेल गांव में आयोजित हो रही चार दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल आज खेला जाएगा. 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले फाइनल मुकाबले में राजधानी रांची की टीम को पूर्वी सिंहभूम की टीम टक्कर देगी.

  • धनबाद में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

राज्यस्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता सिंदरी धनबाद में 25 से शुरू हो रही है. 27 दिसंबर तक होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य भर के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे.

  • हजारीबाग में कुशवाहा महासभा का तृतीय सम्मेलन

हजारीबाग में 25 दिसंबर को कुशवाहा महासभा का तृतीय सम्मेलन आयोजित होगा. सरिया में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने , जाति आधारित जनगणना आदि की मांग की जाएगी.

  • ओमीक्रोन को लेकर यूपी में आज से नाइट कर्फ्यू

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले बढ़ने लगे हैं. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू करने का ऐलान कर दिया है. रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा. मध्यप्रदेश में पहले ही रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 25, 2021, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details