झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

21 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - झारखंड में आज

झारखंड में आज आएगी वैक्सीन की नई खेप, बकरीद आज, बैंक बंद रहेंगे, मधुपुर में बाल श्रम तस्करी निषेध कार्यक्रम, आज से रोज चलेगी कविगुरु एक्सप्रेस, कोल इंडिया के चेयरमैन करेंगे ईसीएल का दौरा, जमशेदपुर का निक्को पार्क खुलेगा,चाईबासा में तृणमूल कांग्रेस शहीदों को देगी श्रद्धांजलि, लाल किला आज से स्वतंत्रता दिवस तक के लिए बंद. पढ़ें झारखंड समेत देश की दस बड़ी खबरें.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
21 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

By

Published : Jul 21, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 9:12 AM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर

आज की बड़ी खबरें
  • झारखंड में आज आएगी वैक्सीन की नई खेप

झारखंड में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की नई खेप आने वाली है. इससे 22 जुलाई से झारखंड में टीकाकरण अभियान सामान्य होने की उम्मीद है. इससे पहले वैक्सीन की कमी से टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा था.

  • बकरीद आज, बैंक बंद रहेंगे

ईद उल-अजहा यानी बकरीद भारत में 21 जुलाई को मनाई जा रही है. यह ईद उल फितर के 70 दिन बाद मनाई जाती है. इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग बकरीद पर सुबह नमाज अदा करते हैं. आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं. इसके बाद जानवर की कुर्बानी दी जाती है.

  • धनबाद में मनेगी पूर्व सांसद एके राय की पुण्यतिथि

मार्क्सवादी समन्वय समिति जिला कमिटी 21 जुलाई को मासस संस्थापक सह पूर्व सांसद एके राय की द्वितीय पुण्यतिथि निरसा में मनाएगी. इसको लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गई है.

  • मधुपुर में बाल श्रम तस्करी निषेध कार्यक्रम

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 21 जुलाई को बाल श्रम तस्करी निषेध कार्यक्रम शुरू होगा. नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की पहल पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के सहयोग से यह कार्यक्रम चलाया जाएगा.

  • आज से रोज चलेगी कविगुरु एक्सप्रेस

भागलपुर से दुमका के रास्ते हावड़ा तक जाने वाली कविगुरु एक्सप्रेस करीब डेढ़ साल बाद 21 जुलाई से दोबारा चलेगी. पूर्व रेलवे ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है. कविगुरु एक्सप्रेस प्रतिदिन हावड़ा से भागलपुर के बीच वर्धमान, शांति निकेतन, रामपुरहाट, दुमका, हंसडीहा, बौसी और बाराहाट के रास्ते नियमित चलेगी.

  • कोल इंडिया के चेयरमैन करेंगे ईसीएल का दौरा

कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल 21 जुलाई को ईसीएल मुख्यालय संकतोड़िया का दौरा करेंगे. अग्रवाल एक दिवसीय दौरे पर यहां कंपनी के अफसरों के साथ बैठक करेंगे.

  • जमशेदपुर का निक्को पार्क खुलेगा

6 माह बाद जमशेदपुर का निक्को पार्क बुधवार से खुल जाएगा. इससे पहले कोविड-19 के कारण इस पार्क को 21 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था. पार्क खोलने को लेकर टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के वरीय महाप्रबंधक (झारखंड बिजनेस) कैप्टन धनंजय मिश्रा ने हाल ही में पार्क का निरीक्षण किया था.

  • चाईबासा में तृणमूल कांग्रेस शहीदों को देगी श्रद्धांजलि

चाईबासा में तृणमूल कांग्रेस बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देगी. झारखंड में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सिकू के कहा कि 21 जुलाई 1993 में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य धरना-प्रदर्शन के दौरान 13 लोग शहीद हुए थे, उनकी याद में 21 जुलाई को हर जिला मुख्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

  • तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बुधवार को होगी. लेकिन कोलकाता में होने वाली ऐतिहासिक शहीद दिवस रैली का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा.

  • लाल किला आज से स्वतंत्रता दिवस तक के लिए बंद

लाल किला पर्यटकों के लिए 21 जुलाई से 15 अगस्त तक बंद कर दिया जाएगा. इस संबंध में भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोविड-19 की वजह से करीब 5 महीने तक पर्यटकों के लिए बंद रहने के बाद 16 जून को इसे खोला गया था.

Last Updated : Jul 21, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details