बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा है रूबरू, क्लिक कर जानें क्या है आज की बड़ी खबर...
- विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को दूसरा दिन है. सदन में आज कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली हैं.
- बैंकों की हड़ताल का दूसरा दिन
बैंकों के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी यूनियन के विरोध का शुक्रवार को दूसरा दिन है. आज भी सरकारी बैंकों की शाखाओं में ताला लटका नजर आएगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस इसको लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
- भोपाल में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार
कर्नाटक के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बीते दिन निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार भोपाल में 17 दिसंबर को बैरागढ़ मिलिट्री एरिया में किया जाएगा.
- रांची में रैन बसेरों पर कब्जा करने वालों को नोटिस
नगर निगम रांची में रैन बसेरों पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इसके लिए शुक्रवार को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू होगी.
- राज्यपाल निजी विश्वविद्यालयों की करेंगे समीक्षा
राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक लेंगे. राजभवन में दोपहर 12 बजे से बैठक शुरू होगी. इसमें समय-समय पर राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुपालन की समीक्षा की जाएगी.
- रांची में शिक्षकों का प्रदर्शन
वाणिज्य शिक्षकों की प्रोन्नति, अनुकंपा शिक्षकों के विभिन्न ग्रेड में प्रोन्नति समेत कई मांगों को लेकर आज शुक्रवार को राजधानी में शिक्षक धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर गढ़वा में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की भवनाथपुर इकाई बैठक में लोगों से रांची चलने की अपील की गई.
10 माह से लंबित मानदेय भुगतान एवं पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी/पोषण सखी कर्मचारी संघ प्रदर्शन करेगा. इसके लिए छह जिले की पोषण सखियां 17 दिसंबर को जाकिर हुसैन पार्क रांची के पास जुटेंगी.
- देश भर के चर्म रोग विशेषज्ञों का लगेगा जमघट
रांची में शुक्रवार से 27 वें डरमाजोन 2021 का आयोजन किया जा रहा है. चाणक्या बीएनआर में आयोजित होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे.
- अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन
रांची में अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का समापन 17 दिसंबर शुक्रवार को होगा. नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के 120 पदकों के लिए दंगल हो रहा है.
- संत स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जाएंगे महालक्ष्मी मंदिर
संत स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर शुक्रवार 17 दिसंबर को साकची स्थित महालक्ष्मी मंदिर पहुंचेंगे. वे यहां हिंदू पीठ जमशेदपुर परिसर में स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति की आरती में शामिल होंगे.