झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 अगस्त की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - झारखंड की बड़ी खबरें

बिजली कामगारों की देशव्यापी हड़ताल, छठी जेपीएससी मामले में सुनवाई, झारखंड में बारिश के आसार, हजारीबाग के बुढ़िया माता मंदिर में हवन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की करेंगे शुरुआत,बीजीपी का सांसदों को व्हिप.पढ़ें झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Aug 10, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 10:24 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • बिजली कामगारों की देशव्यापी हड़ताल

बिजली कामगारों की देशव्यापी हड़ताल मंगलवार को है. सीटू ने भी बिजली कामगारों और पावर इंजिनियर के देशव्यापी कार्य बहिष्कार को समर्थन दिया है. कामगार बिजली (संशोधन) अधिनियम 2021 और बिजली उद्योग के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

न्यूज टुडे
  • छठी जेपीएससी मामले में सुनवाई

छठी जेपीएससी मामले में दायर एलपीए याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में इसकी याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है.

  • झारखंड में बारिश के आसार

झारखंड में आज मंगलवार से 13 अगस्त तक बारिश के आसार बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ झारखंड में भारी वर्षा की संभावना है. वहीं 11 से 13 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना है.

  • हजारीबाग के बुढ़िया माता मंदिर में हवन

हजारीबाग के बुढ़िया माता मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है. इसको लेकर बुढ़िया माता मंदिर मंगलवार को मंदिर परिसर में हवन का आयोजन कर रही है. दस अगस्त को हवन, पूजन, महाआरती के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 10 अगस्त यानी मंगलवार को जन्मदिन है. मुख्यमंत्री को उनके साथियों, पार्टी पदाधिकारियों और अफसरों ने बधाई दी है.

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. मोदी उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों के बीच एलपीजी का कनेक्शन वितरित कर उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत करेंगे.

  • टोक्यो से लौटे सितारों के घर पर आज जश्न

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर लौटे भारतीय खिलाड़ियों के घरों पर मंगलवार को जश्न होगा. इससे पहले सोमवार को स्वदेश पहुंचने पर खेल मंत्रालय की ओर से तमाम आयोजन किए गए थे.

  • राजनीति के अपराधीकरण पर आएगा फैसला

बिहार चुनाव से जुड़े राजनीति के अपराधीकरण और अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट का मंगलवार को आ सकता है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हैं.

  • राहुल गांधी आज श्रीनगर में

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं. वे यहां निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. खीर भवानी मंदिर और हजरतबल जाने का भी उनका प्लान है. राहुल श्रीनगर में कांग्रेस भवन का भी उद्घाटन करेंगे.

  • बीजेपी का सांसदों को व्हिप

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. कई महत्वपूर्ण विधेयक पास कराए जाने हैं. इसके लिए बीजेपी ने सांसदों को व्हिप जारी कर मंगलवार और बुधवार को संसद में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Aug 10, 2021, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details