- झारखंड के 8000 स्ट्रीट फूड वेंडर्स के खाते में आज 500- 500 रुपये भेजे जायेंगे. नगरीय प्रशासन निदेशालय की ओर से अपॉरचुनिटी कॉस्ट के रूप में यह राशि वेंडर्स को दी जायेगी. सितंबर से दिसंबर 2021 तक स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ट्रेनिंग दी गई थी. जिसमें उन्होंने अपने व्यवसाय को बंद कर ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था. ऐसे सभी स्ट्रीट वेंडर्स को 500 रुपये की राशि देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा.
- झारखंड में गरीबों को आश्रयगृह पहुंचाने के लिए आज से चलेंगे 4 टुकटुक वाहन. कड़कड़ाती ठंड में फुटपाथ पर रात गुजारने वाले गरीबों को आश्रयगृह तक पहुंचाने के लिए टुकटुक वाहन चलाये जायेंगे. नगरीय प्रशासन निदेशालय की ओर से आज 4 टुकटक वाहन का शुभारंभ किया जायेगा.
- आज त्रिपुरा पहुंचेंगे पीएम मोदी. इंफाल में 4800 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत. जबकि अगरतला में वह महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नई एकीकृत टर्मिनल इमारत का उद्घाटन करेंगे. साथ ही दो अहम विकास योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी.
- मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में आज तक रांची समेत राज्य भर में तापमान में गिरावट जारी रहेगी. 4 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है. पछुआ हवाओं के कारण रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और पलामू में तापमान में गिरावट होगी.
- रांची के बड़ा तालाब के पास स्थित सेवा सदन हॉस्पिटल को सील करने के आदेश पर आज एक बार फिर नगर आयुक्त कोर्ट में सुनवाई होगी. अवैध निर्माण पर शोरूम और दो बैंक्वेट हॉल संचालकों पर हुआ है केस. जॉर्डन कच्छप, सुधीर मिंज, रंजीत किस्पोट्टा को नोटिस भेजकर आज नगर आयुक्त कोर्ट में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है.
- कोडरमा में आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत पोषण सखी आज उपायुक्त कार्यालय के पास करेंगी विरोध प्रदर्शन. 10 महीने से पोषण सखी को नहीं मिला है वेतन.
- हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन आज से 29 मार्च तक 25 ट्रिप चलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08185-08186 हटिया-दुर्ग-हटिया के बीच द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन हटिया से प्रस्थान करेगी.
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज औरंगाबाद में समाज सुधार कार्यक्रम. सीएम शराबबंदी के अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. साथ ही दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को लेकर भी इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
- महाराष्ट्र में लगातार ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे लेकर सरकार अलर्ट मोड में है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर डिप्टी सीएम अजीत पवार आज अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक. लिए जाएंगे कई अहम फैसले.