रांची: कोरोना संक्रमण के दौर में खुदकुशी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सुखदेव नगर थाना इलाके के विद्या नगर के गंगानगर मोहल्ला में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अगल-बगल के लोगों ने दरवाजा ना खुलने पर आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो देखा कि नवविवाहित विद्या देवी खुदकुशी कर चुकी थी.
रांचीः नवविवाहिता ने की खुदकुशी, पति-पत्नी में अक्सर होते थे झगड़े - रांची में आत्महत्या
रांची के सुखदेव नगर थाना इलाके में एक महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस वालों ने दरवाजा तोड़कर महिला का शव फंदे से निकाला.
और पढ़ें- मानव तस्करों के चुंगल से आजाद हुई 14 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार उसके घर में कोई परिजन या उसका पति नहीं है. लोगों से पूछताछ करने के बाद मालूम चला कि उसका पति कहीं बाहर काम करने गया हुआ है. मोहल्ले के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला उसकी शादी हाल-फिलहाल ही हुई थी लेकिन दोनों में नहीं बनती थी. पति के ना रहने पर मोबाइल से बात होती थी, पर दोनों मोबाइल में ही झगड़ने लगते थे. पुलिस ने उसके पति को खुदकुशी की खबर दे दी है, साथ ही लड़की के परिजनों को भी बुलाया जा रहा है. इस कोरोना संक्रमण के दौर में खुदकुशी की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है और अधिकतर मामले पारिवारिक विवाद का सामने आ रहा है.