पटनाः विधान परिषद के नवनिर्वाचित 8 सदस्यों को आज शपथ दिलाई जाएगी. दरअसल, 23 नवंबर से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में सत्र शुरू होने से पहले नए सदस्यों को शपथ दिलाना जरूरी है, ताकि 26 नवंबर को प्रस्तावित राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण में वो हिस्सा ले सकें.
बता दें कि 8 सदस्य शिक्षक और स्नातक कोटे से चुनकर आए हैं. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शपथ दिलाएंगे, आद दोपहर 12.30 बजे विधान परिषद सभागार में समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे.