रांची:आरयू के नवनियुक्त प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने बुधवार को राज्यपाल द्रोपदी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें-35 सदस्यीय कमिटी करेगी अनुबंधकर्मियों के नियमितीकरण की जांच, कर्मचारी का एक वर्ग है नाराज
औपचारिक मुलाकात करने पहुंची थी डॉ कामिनी
2 मार्च को ही रमेश कुमार पांडे का कुलपति के रूप में कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इसके बाद विश्वविद्यालय के ही प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार को प्रभारी कुलपति के रूप में राज्यपाल ने नियुक्त किया है. इसी कड़ी में राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात करने प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार राज भवन पहुंची. इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी.
कॉलेज में सीट वेकेंट रहने का मामला
इधर, रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू पीके वर्मा से बुधवार को मांडर कॉलेज के एक छात्र प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस दौरान छात्रों के विभिन्न परेशानियों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया, साथ ही कॉलेज में सीट वेकेंट रहने का मामला भी उठाया गया.
ये भी पढ़ें-DSPMU में मतदान के लिए ली गई शपथ, ईटीवी भारत की मुहिम के साथ जुड़ा पूरा विश्वविद्यालय
ब्लूटूथ से कर रहे थे नकल, हुए निष्काशित
संतपाल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल परीक्षा का सेंटर पड़ा है. बुधवार को एनाटॉमी पेपर की परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कर रहे मेडिकल छात्र को निष्कासित किया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा के निर्देश पर छात्र पर कार्रवाई की गई है.