झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नवनियुक्त डीजीपी नीरज सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - एमबीराव डीजीपी पद से हटाए गए

झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी नीरज सिन्हा ने सीएम सोरेन से मुलाकात कर विविध मुद्दों पर चर्चा की. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा को गुरुवार को राज्य पुलिस का मुखिया बनाया गया है.

डीजीपी
डीजीपी

By

Published : Feb 12, 2021, 5:05 PM IST

रांचीः प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी नीरज सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. इस दौरान डीजीपी सिन्हा ने कानून व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर सीएम सोरेन के साथ चर्चा की. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा को गुरुवार की देर शाम राज्य पुलिस का मुखिया बनाया गया है.

डीजीपी नीरज सिन्हा सीएम सोरेन से मिले.

यह भी पढ़ेंःनीरज सिन्हा बने झारखंड के नए DGP, एमवी राव हटाए गए

नीरज सिन्हा को राज्य सरकार ने नियमित डीजीपी बनाया है. 15 मार्च 2020 को राज्य सरकार ने एमवी राव को प्रभारी डीजीपी बनाया था, लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें सरकार नियमित डीजीपी नहीं बना पाई थी. नीरज सिन्हा वर्तमान में जैप डीजी थे, वहीं एसीबी डीजी का प्रभार भी उनके जिम्मे था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details