रांचीः झारखंड में हर महीने जन्म लेने वाले 70 हजार नवजात बच्चों को अब रूटीन इम्यूनाइजेशन (routine immunization) के साथ-साथ निमोनिया (pneumonia) से बचाव का टीका भी दिया जाएगा. राज्य में चल रहे मिशन इंद्रधनुष नेशनल रूटीन इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (Mission Indradhanush National Routine Immunization Program) का यह 11वां टीका होगा.
झारखंड के नौनिहालों को अब लगेगा निमोनिया का टीका, केंद्र सरकार ने भेजा 77200 वैक्सीन - निमोनिया का टीका
झारखंड में हर महीने जन्म लेने वाले नवजात बच्चों को रूटीन इम्यूनाइजेशन (routine immunization) के साथ अब निमोनिया का टीका (pneumonia vaccine) लगेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 77200 निमोनिया वैक्सीन भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव 22 गर्भवती महिलाओं का हुआ प्रसव, निगेटिव आई नवजात की रिपोर्ट
नवजात को दिए जाएंगे वैक्सीन के तीन डोज
न्यूमोकोकल कंन्जुगेट वैक्सीन(PCV) नाम के इस वैक्सीन का तीन डोज नवजात को डेढ़ महीने, साढ़े तीन महीने और नौ महीने पर दिया जाएगा.
हर साल राज्य में लगभग 8.5 लाख बच्चे लेते हैं जन्म
NHM के IEC के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि झारखंड में हर साल 8 लाख 50 हजार के करीब बच्चों का जन्म होता है. अगर महीने के हिसाब से देखें तो 71-72 हजार बच्चे हर माह जन्म लेते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से 77 हजार 200 टीका झारखंड को मिल चुका है. जैसे-जैसे जरूरत होगी, केंद्र की ओर से वैक्सीन मिलती रहेगी.
क्यों लांच किया जा रहा है PCV
राज्य में रूटीन इम्यूनाइजेशन के नोडल अधिकारी डॉ अजित प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर अब PCV को सभी राज्यों के लिए शुरू किया गया है. कई राज्यों में यह टीकाकरण शुरू भी हो गया है. झारखंड में यह इस महीने के 6-7 जून तक शुरू हो जाएगा. डॉ अजित ने बताया कि इस वैक्सीन से नवजात में होने वाले बैक्टीरियल न्यूमोनिया (bacterial pneumonia) से बचाव होगा.