रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में लापरवाही का आलम आए दिन देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही मामला रविवार को देखने को मिला. दरअसल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में नवजात बच्चे का शव मिला. मिली जानकारी के अनुसार नवजात का शव कपड़े में लपेटा हुआ था और रिम्स के गोल चक्कर के पास रखा हुआ था. शव पर जैसे ही रिम्स के आसपास रहने वाले लोगों की नजर पड़ी थोड़ी देर के लिए पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. शव मिलते ही रिम्स के सिक्योरिटी में लगे लोगों ने शव को अपने कब्जे में लिया और तुरंत ही आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. आला अधिकारियों के निर्देश पर बच्चे के शव को मोर्चरी में रखा गया है और बच्चे के परिजन से पूछताछ की जा रही है.
रिम्स में मिला नवजात का शव, प्रबंधन ने कहा- ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान की जरूरत - rims director
रिम्स परिसर में नवजात बच्चे का शव मिला. जिससे थोड़ी देर के लिए यह चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल मृत बच्चे के पैदा होने के बाद परिजनों ने उसे वहीं फेंक दिया था. बाद में बच्चे के शव को मॉर्चरी में रखा गया.
पूरे घटना को लेकर रिम्स के अधीक्षक डॉ हिरेन बिरूवा ने बताया कि शनिवार की देर रात अनिल कोरबा नामक शख्स ने अपनी पत्नी मुनीता देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद रिम्स में भर्ती कराया. जहां पर करीब 1:00 बजे रात को उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया जो कि पहले से ही मृत था. मृत बच्चा पैदा होने के बाद रिम्स में तैनात कर्मचारियों ने परिजनों को बता दिया कि उनका बच्चा मरा हुआ पैदा लिया है. वह अपने हिसाब से अंतिम संस्कार कर सकते हैं. लेकिन परिजनों ने जानकारी के अभाव में बच्चे को रिम्स के गोल चक्कर के पास फेंक दिया.