रांची: नव वर्ष 2023 राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम होगा. साल 2022 में जारी सियासी घमासान नये वर्ष में चरम पर होने की संभावना जताई जा रही है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पिछले दिनों 2023 को चुनौतीभरा वर्ष माना है. इन सबके बीच नये वर्ष के स्वागत में झारखंड के माननीय भी जुटे हुए हैं. विधायक मंत्री के आवास पर नववर्ष की तैयारी पूरी हो चूकी है. हेमंत सरकार के अधिकांश मंत्री अपने अपने क्षेत्र में हैप्पी न्यू ईयर मनायेंगे.
ये भी पढ़ें-बाय बाय 2022: सत्ता बचाने में ऐसा उलझा रहा झामुमो, केंद्रीय कार्यकारिणी तक का गठन नहीं कर पाए हेमंत सोरेन
राज्यपाल और मुख्यमंत्री रांची में मनायेंगे नववर्ष:राज्यपाल रमेश बैस नववर्ष के मौके पर रांची राजभवन में रहेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांके रोड स्थित सीएम आवास पर ही रहेंगे. हालांकि इस दौरान विशेष आगंतुकों से मुख्यमंत्री मिलेंगे. इसके अलावे राज्य सरकार के अधिकांश मंत्री अपने अपने क्षेत्र में रहेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रांची में नववर्ष के मौके पर रहेंगे यहीं वे अपने पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ नववर्ष मनायेंगे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढवा में, मंत्री हफिजुल अंसारी मधुपुर में, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अपने गृहक्षेत्र में नववर्ष पर रहेंगे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अनुसार वे नववर्ष के मौके पर ना केवल अपने क्षेत्र की जनता बल्कि राज्य के लोगों के कुशलता की कामना करेंगे.