रांची:2019 को अलविदा कहने और 2020 के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात राजधानी रांची के तमाम होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का जश्न लोग धूमधाम से मना रहे हैं. लोग जमकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती और डांस कर रहे हैं.
नए साल को लेकर मस्ती में युवा, जमकर मना रहे जश्न - न्यू ईयर सेलिब्रेशन
2020 के स्वागत के लिए राजधानी रांची के तमाम होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का जश्न लोग धूमधाम से मना रहे हैं. इस दौरान पार्टियों में नाचते-गाते लोग मशगूल हैं.
![नए साल को लेकर मस्ती में युवा, जमकर मना रहे जश्न new year celebration in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5555042-thumbnail-3x2-ranchi.jpg)
न्यू ईयर सेलिब्रेशन
न्यू ईयर सेलिब्रेट करते लोग
2019 को गुड बाय और 2020 के वेलकम के लिए लोग पार्टियों में नाचते-गाते मशगूल हैं. आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोग आने वाले साल को यादगार बनाने को लेकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं, राजधानी के तमाम होटलों में नए वर्ष को लेकर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है.
वहीं, रांची के ली लैक होटल में रशियन डांसरों ने अपना जलवा बिखेरा. लोग जमकर झूमते नजर आए.
देखें वीडियो