रांची: झारखंड में नये वर्ष का जश्न (New Year Celebration in Jharkhand) इस बार फीका पड़ने की संभावना है. झारखंड में कोरोना के बढ़ रहे केस को देखते हुए 31 दिसंबर देर रात तक होने वाले जश्न में खलल पहुंचने की संभावना है. राजधानी का सबसे वीआईपी और पुराना क्लब माने जानेवाला रांची क्लब ने 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. क्लब के श्रद्धानंद की मानें तो मैनेजमेंट ने इस बार होने वाले सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
वहीं, रांची जिमखाना क्लब में भी तैयारी फीकी पड़ी हुई है. क्लब के डिप्टी मैनेजर डीके विश्वकर्मा की मानें तो सरकार के गाइडलाइन की प्रतिक्षा की जा रही है, उसके बाद ही निर्णय लिया जायेगा. नये वर्ष पर होने वाले जश्न में हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं. इस अवसर पर होटलों, क्लब और पार्कों में खास तैयारी की जाती है. मगर हाल के दिनों में देश के अन्य राज्यों में बढ रहे कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के कारण झारखंड में नया वर्ष का यह सेलिब्रेशन फीका पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें-Corona In Jharkhand: बढ़ते कोरोना को लेकर केंद्र ने जारी किया हाई अलर्ट, झारखंड को कड़े कदम उठाने के निर्देश
देर शाम तक सरकार के गाइडलाइन की होती रही प्रतिक्षा
झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में ओमीक्रोन के बढ़ रहे खतरे (Omicron Threat) को देखते हुए इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ग्रहण लगने की संभावना है. होटल्स, क्लब और पार्कों के प्रबंधक राज्य सरकार के दिशानिर्देश की प्रतिक्षा देर शाम तक करते रहे. केंद्र सरकार ने झारखंड सहित 5 राज्यों को कोरोना के बढ़ रहे केस को देखते हुए अलर्ट किया है. राज्य सरकार स्थिति पर नजर रखने की बात कह रही है. मिली जानकारी के मुताबिक आला अधिकारी बिहार एवं अन्य राज्यों द्वारा उठाये गए एहतियाती कदम के बाद झारखंड में इससे निपटने के लिए मंत्रणा करने में जुटे हैं. इधर होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार यदि नाइट कर्फ्यू या कोई प्रतिबंध लगा देती है तो सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह जायेंगी. इसलिए अभी तक तैयारी नहीं हुई है. होटल कैपिटल रेजिडेंसी के प्रबंधक अशित कुंडू की मानें तो हर वर्ष 31 दिसंबर की रात होने वाली पार्टी की तैयारी हमलोग 15 दिन पहले से ही शुरू करते हैं और निर्धारित क्षमता के अनुसार ही वीजिटर्स की बुकिंग की जाती है. मगर इस बार कोई बुकिंग नहीं किया गया है.
31 दिसंबर को देर रात तक होती है पार्टी
ओमीक्रोन के कारण दिल्ली सहित कई राज्यों में लगाये नाइट कर्फ्यू के बाद झारखंड में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार कहीं एहतियात बरतते हुए न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कोई नया गाइडलाइन ना जारी कर दे. इसलिए रांची में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration in Ranchi) के लिए होटल्स और क्लबों में बुकिंग नहीं की जा रही है. राजधानी रांची समेत झारखंड के सभी शहरों में नये वर्ष को लेकर 31 दिसंबर को देर रात तक कार्यक्रम आयोजित होता रहता है. डीजे की धून पर देर रात तक सेलिब्रेशन चलता रहता है. अकेले रांची में ही रांची क्लब, होटल रेडिशन ब्लू, होटल बीएनआर चाणक्य, होटल कैपिटल रेजिडेंसी सहित दो दर्जन से अधिक होटल और क्लब में जश्न चलता रहता है. इसके माध्यम से होटल उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और सरकार को अच्छी खासी आमदनी हो जाती है.