रांची:एक सितंबर से यातायात नियमों में बदलाव करते हुए मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट लागू किया गया है. जिसके बाद से सड़को में काफी फर्क देखने को मिल रहा है. दोपहिया चालक अब हेलमेट पहन कर सफर कर रहें हैं.
लोगों ने क्या कहा
मोटरसाइकिल चालक ने कहा कि नियम काफी अच्छा है लेकिन आम नागरिकों के साथ साथ प्रशासन को भी इस नियम का पालन करना चाहिए, साथ ही सरकार और प्रशासन को यह भी ध्यान देना चाहिए कि आसपास के चौक चौराहे पर पार्किंग की क्या व्यवस्था है. लोगों का कहना है कि कई लोग अपने वाहन को सड़क के किनारे ही खड़ा कर देते हैं जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में सरकार को भी इस बात पर ध्यान देनी चाहिए कि पार्किंग की अच्छी व्यवस्था हो, तब जाकर यह नया नियम लागू सही से हो पाएगा. बिरसा चौक की बात करें तो यह काफी वीआईपी सड़क माना जाता है, क्योंकि यह सड़क से लोग एयरपोर्ट के लिए और रेलवे स्टेशन के लिए जाते हैं. यहां पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है प्रशासन को इस ओर ध्यान देनी चाहिए.