झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बन चुकी है झारखंड की नई खेल नीति, सीएम हेमंत सोरेन की हरी झंडी का इंतजार - झारखंड में नई खेल नीति बनी

झारखंड में खेल नीति को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर विभागीय सचिव समेत खेल महकमे के तमाम पदाधिकारियों ने नई खेल नीति के प्रारूप को तैयार कर लिया है. अब इसे सीएम हेमंत सोरेन से मंजूरी मिलने का इंतजार है.

झारखंड की नई खेल नीति
New sports policy starting in Jharkhand

By

Published : Jun 14, 2020, 6:27 PM IST

रांची: एक बार फिर झारखंड में खेल नीति को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर खेल महकमे के तमाम पदाधिकारियों ने नई खेल नीति के प्रारूप को तैयार भी कर लिया है. बस इंतजार है सीएम हेमंत सोरेन की हरी झंडी देने की. पहली बार तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की के नेतृत्व में साल 2007 में झारखंड में खेल नीति बनाई गई थी. उसके बाद अब तक खेल नीति की ओर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया था.

देखें स्पेशल खबर

खेल नीति बनाए जाने पर रुचि

राज्य में खेल नीति को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गया है. विभिन्न खेल एसोसिएशन भी खेल नीति को लेकर अपनी-अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खिलाड़ियों के भविष्य को उज्जवल देखना चाहते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल और खिलाड़ियों के मामले में संजीदगी दिखाते आ रहे हैं. उनसे सभी को उम्मीद भी है. हालांकि, खेल नीति को लेकर अब तक सिर्फ राजनीति ही होती आई है. राज्य में पहली बार 2007 में खेल नीति बनी थी. उस दौरान यूपीए गठबंधन की सरकार थी. खेल मंत्री बंधु तिर्की थे और उन्होंने पहली बार खेल नीति बनाए जाने पर रुचि दिखाई थी.

सरकारी नौकरी में नीति बनाकर अवसर देने की बात

साल 2007 के खेल नीति के तहत खिलाड़ियों के लिए कुछ अच्छे प्रावधान जरूर किए गए थे. नीति के अनुसार सरकार के विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दो फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा. नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी. सही मायने में ऐसा साल 2014 तक नहीं हो पाया था. रघुवर सरकार ने भी राज्य से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में नीति बनाकर अवसर देने की बात कही थी. 5 साल गुजर जाने के बाद इस सरकार ने इस ओर ध्यान बिल्कुल ही नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-क्यों मनाते हैं विश्व रक्तदाता दिवस, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

खेल नीति में गड़बड़ी

इससे पहले भी खेल नीति की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता रहा है. साल 2014 में यूपीए गठबंधन की सरकार थी. सरकार की ओर से साल 2007 में बनाए गए खेल नीति का संशोधन भी किया गया था. उस दौरान हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री थे. मुख्यमंत्री के उस कार्यकाल में पांच खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में रोजगार मिला था. झारखंड सरकार की खेल नीति स्पष्ट नहीं होने के कारण कई होनहार खिलाड़ी रेलवे के अलावा विभिन्न विभागों की ओर से खेल रहे हैं और कभी-कभी तो झारखंड के खिलाड़ी के खिलाफ ही मैदान में डटे दिखते हैं. यह भी खेल नीति में गड़बड़ी के कारण ही हुई है.

खिलाड़ियों का भविष्य संवारने की कोशिश

रघुवर सरकार के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भी खेल नीति को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही थी, लेकिन उन्होंने भी खिलाड़ियों के उत्थान को लेकर इस नीति को बनाने की जहमत नहीं उठाई. तत्कालीन खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी हर बार यह कहते रहे कि रघुवर सरकार नई खेल नीति बनाकर खिलाड़ियों के भविष्य संवारने की काम करेगी, लेकिन 2015 से 19 के बीच खेल नीति को लेकर रघुवर सरकार ने कोई ठोस पहल नहीं की. इस वजह से अब तक खेल नीति अटका पड़ा है.

ये भी पढ़ें-रांची में सरेशाम गोली मारकर एक युवक की हत्या, कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह का था शूटर

खिलाड़ी सरकारी लाभ से वंचित होते रहे

खेल मंत्री की ओर से इसे लेकर कुछ हद तक प्रयास भी किया गया था, लेकिन वो खेल नीति बनाने में सफल नहीं हो सके और इस वजह से 5 सालों तक खिलाड़ी सरकारी लाभ से वंचित होते रहे. कई खिलाड़ियों क उम्र पार हो गया. कई खिलाड़ी गुमनामी की जिंदगी में कहीं खो गए, तो कई खिलाड़ी अन्य राज्यों और विभिन्न केंद्र शासित विभागों की ओर रुख कर गए. जो फिलहाल देश का नाम रोशन कर रहे हैं. यह झारखंड के लिए दुर्भाग्य ही रहा कि वह अपने खिलाड़ियों का सही उपयोग नहीं कर पाया और न ही अब तक कर पा रही है.

आवेदन मांगे गए लेकिन नहीं हुई नियुक्तियां

लगातार खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों से आवेदन मांगे जाते रहे हैं, लेकिन नियुक्ति के नाम पर अब तक विभाग ने खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया है. साल 2012 में पहली बार आवेदन मंगाया गया था. लगभग तीन हजार से अधिक आवेदन विभाग को मिले थे. 2014 और 16 में भी आवेदन मंगाए गए, लेकिन एक भी खिलाड़ी को नियुक्ति पर नहीं रखा गया. पिछली सरकार का कार्यकाल दिसंबर 2019 तक खत्म हो गया, लेकिन खेल नीति आखिरकार नहीं बन सकी. 2007 के खेल नीति के तहत ही अब तक जो भी बन पाया है, वह हो सका है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम चुनाव स्थगित, 18 जून से निकायों में नियुक्त किए जायेंगे प्रशासक

झारखंड की नई खेल नीति बनकर तैयार

एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई खेल नीति बनाने को लेकर अपने विभाग को निर्देश दिया है. इस निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए खेल विभाग के सचिव पूजा सिंघल समेत खेल विभाग के अधिकारियों ने कई राज्यों के खेल नीति पर रिसर्च कर एक बेहतरीन खेल नीति का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक विभिन्न खेल संघ एसोसिएशन की ओर से भी खेल नीति से जुड़े इस ड्राफ्ट में अपनी अपनी राय दी गई है. कुल मिलाकर कहें तो झारखंड की नई खेल नीति पूरी तरह बनकर तैयार है.

झारखंड की नई खेल नीति परफेक्ट

अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हरी झंडी का इंतजार है. उनकी सहमति दिए जाने पर सूबे में खेल नीति लागू कर दिया जाएगा. खेल सचिव पूजा सिंघल का कहना है कि साल 2007 के खेल नीति के बाद इस पर अब तक काम नहीं हुए थे. इस नीति में खिलाड़ियों को हर सुविधा देने के साथ-साथ उनकी नियुक्ति पर भी जोर दिया जाएगा. वहीं, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने भी इस नई खेल नीति को सराहा है. उनकी माने तो नई खेल नीति झारखंड के लिए पूरी तरह परफेक्ट है. यहां के खिलाड़ियों को इससे काफी फायदा पहुंचेगा. जल्द से जल्द इसे लागू कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details