झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए झारखंड के युवाओं का नया अविष्कार, रिम्स के डॉक्टरों ने की प्रशंसा

एक तरफ कोरोना वायरस पूरे देश को अपने जद में दिन प्रतिदिन लपेटने की कोशिश कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर भारत के नागरिक इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए नए-नए आविष्कार कर कई उपाय भी ढूंढ रहे हैं. ऐसे में झारखंड के युवाओं ने कोरोना से लड़ने के लिए नया अविष्कार किया है, जिसे रिम्स के डॉक्टरों ने इसकी प्रशंसा की है.

New invention of youth
युवाओं का नया अविष्कार

By

Published : Apr 12, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 11:31 AM IST

रांचीःएक तरफ कोरोना वायरस पूरे देश को अपने जद में दिन प्रतिदिन लपेटने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत के नागरिक इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए नए-नए आविष्कार कर कई उपाय भी ढूंढ रहे हैं. इसी के मद्देनजर झारखंड के स्थानीय युवाओं ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजेशन मशीन का निर्माण किया गया है. इस मशीन का आविष्कार करने वाले झारखंड पुलिस में तैनात करम टोप्पो ने बताया कि अपने मित्र मैकेनिकल इंजीनियर और सुशील कुमार के साथ मिलकर यह मशीन बनाया है.

देखें पूरी खबर
इस मशीन को बनाने में उन्हें 3 दिन का समय लगा
उन्होंने बताया कि इस मशीन का डेमो आज रिम्स में दिया गया है डेमो देखने के बाद रिम्स के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में यह सेनिटाइजर मशीन कोरोना से लड़ने के लिए एक बेहतर हथियार बन सकता है.वहीं, डेमो का निरीक्षण करने के बाद कोरोना टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि झारखंड के युवाओं की ओर से शनिवार को सेनिटाइजेशन मशीन का डेमो दिया गया है. जो निश्चित रूप से एक बेहतर पहल है और युवाओं के इस आविष्कार से हम कहीं न कहीं कोरोना की लड़ाई में अपने आप को मजबूत कर पाएंगे.वहीं, उन्होंने कहा कि अपने डॉक्टरों और कोविड-19 की टीम के साथ बैठक के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि इस मशीन को कब और कैसे इनस्टॉल करना है. फिलहाल इनके अविष्कार के बाद रिम्स प्रबंधन और कोविड-19 की टीम विचार कर रही है. गौरतलब है कि झारखंड के युवाओं के द्वारा यह आविष्कार कहीं ना कहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण से राज्यवासियों को राहत देने का काम करेगी.
Last Updated : Apr 12, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details