झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 32 नए संक्रमित मिले, एक मरीज की हुई मौत - कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 32 नये मरीज मिले हैं. इसमें सबसे अधिक 11 मरीज रांची में मिले हैं. वहीं, रामगढ़ में एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Jharkhand Corona Update
पिछले 24 घंटे में मिले 32 नए संक्रमित

By

Published : Aug 14, 2021, 9:13 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में फिर बढ़ोतरी होने लगी है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना जांच के लिए 53122 सैंपल लिए गए, जिसमें 32 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, रामगढ़ में एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5131 हो गई है.

13 अगस्त के आंकड़ें

यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण, 24 घंटे में मिले सिर्फ 39 नए केस

19 लोग संक्रमण से हुए ठीक
सूबे में कोरोना के 32 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 47 हजार 530 हो गई है. वहीं, 19 लोग संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 42 हजार 176 हो गई है.




रांची में मिले 11 संक्रमित मरीज
शुक्रवार को बोकारो, चतरा, दुमका,गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा आदि जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले. वहीं, राज्य में सबसे ज्यादा नए संक्रमित मरीज रांची में मिले. रांची में शुक्रवार को 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही धनबाद में 7, रामगढ़ में 5, पश्चिम सिंहभूम में 3 केस और खूंटी में 2 नए मरीज मिले हैं.


रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत

राज्य में कोरोना का सात दिनों का ग्रोथ रेट 0.01 प्रतिशत है, जबकि डबलिंग रेट 10737.87 दिन का है. वहीं, रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.48 प्रतिशत है.

13 अगस्त को वैक्सीनेशन का आंकड़ा



77 हजार से अधिक लोगों ने लिया वैक्सीन

सूबे के 1028 वैक्सीनेशन सेंटर पर 77 हजार 920 लोगों ने वैक्सीन लिया. इसमें 54 हजार 795 लोगों ने पहला डोज और 23 हजार 125 लोगों ने सेकेंड डोज लिया. पहला डोज लेने वाले 54795 लोगों में 42787 18 प्लस, 9985 लोग 45 प्लस और 1995 लोग 60 प्लस के थे. वहीं, दूसरा डोज लेने वाले 23125 लोगों में से 13663 लोग 18 प्लस, 7338 लोग 45 प्लस और 1759 लोग 60 प्लस के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details