रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की प्रतिनुक्ति के लिए मानक तय कर दिए गए हैं. अब नए मानकों के अनुसार ही मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति दी जाएगी.
नए नियम के मुताबिक झारखंड पुलिस के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर के पद नियुक्ति पुलिस मुख्यालय में होने के लिए पांच मानक तय किए गए हैं. जिनमें 2015 से अब तक रांची जिला बल या किसी भी पुलिस इकाई में पदस्थापित पुलिसकर्मी या आपराधिक इतिहास वाले पुलिसकर्मियों को मुख्यालय में नहीं रखा जाएगा. पुलिस मुख्यालय के डीआईजी कार्मिक ने जिलों के एसपी से पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति के लिए मनोनयन मांगा है, उसमें तय बिंदुओं का ख्याल रखना होगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1330, राज्य में मंगलवार को कोरोना से 8वीं मौत