रांचीःभारत सरकार के नए दिशा निर्देश के बाद गुरुवार यानी 1 अप्रैल से झारखंड में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकेगा. इससे पहले तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सिर्फ ऐसे लोगों को टीका लगाया जाता था जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. भारत सरकार के नए दिशानिर्देश के बाद अब 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीकावा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिले गंभीर रोगी, लौटाएगा सहायता कोष के 45 लाख
अभी तक सरकारीकर्मियों बीमारों और बुजुर्गों को ही टीका लगाया जा रहा था लेकिन अब भारत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है ऐसे व्यक्ति जिनका जन्म 1977 से पहले हुआ है वह टीका लगवा सकते हैं और इसकी प्रक्रिया पूर्व की तरह ही होगी. इसके लिए टीकाकरण केंद्र पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर ऑनलाइन निबंधन भी करा सकते हैं.
अब अधिक गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा