रांची: झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन रांची शाखा की नई कार्यकारिणी में रविवार को आईएमए में डॉ पंकज कुमार ने अध्यक्ष पद, डॉ एके झा ने सचिव पद, डॉक्टर किशोर कुल्लू और डॉ विनोद दास ने उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया.
समारोह में पदभार ग्रहण करने के बाद सचिव डॉ एके झा ने बताया कि नई कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टरों की समस्या को लेकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि नई कमेटी ने संकल्प लिया है कि जिले में मरीजों और चिकित्सकों के बीच सेतू के तरह काम करेगी. वहीं डॉक्टर एके झा बताते हैं कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नई कार्यकारिणी की टीम आगे भी संघर्ष करेगी, मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट सहित अन्य ऐसे बिल जिस पर डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित होती हो उस पर नई कार्यकारिणी के लोग मेहनत से काम करेंगे.