झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण, डॉक्टरों के हित में करेगी काम - हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन ने पदभार ग्रहण किया

झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. समारोह में पदभार ग्रहण करने के बाद सचिव डॉ एके झा ने बताया कि नई कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टरों की समस्या को लेकर काम करेगी.

new executive of Health Services Association took charge in ranchi
हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

By

Published : Feb 24, 2020, 10:04 AM IST

रांची: झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन रांची शाखा की नई कार्यकारिणी में रविवार को आईएमए में डॉ पंकज कुमार ने अध्यक्ष पद, डॉ एके झा ने सचिव पद, डॉक्टर किशोर कुल्लू और डॉ विनोद दास ने उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया.

देखें पूरी खबर

समारोह में पदभार ग्रहण करने के बाद सचिव डॉ एके झा ने बताया कि नई कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टरों की समस्या को लेकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि नई कमेटी ने संकल्प लिया है कि जिले में मरीजों और चिकित्सकों के बीच सेतू के तरह काम करेगी. वहीं डॉक्टर एके झा बताते हैं कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नई कार्यकारिणी की टीम आगे भी संघर्ष करेगी, मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट सहित अन्य ऐसे बिल जिस पर डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित होती हो उस पर नई कार्यकारिणी के लोग मेहनत से काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें:-रांचीः टैगोर हिल में संगीत संध्या का किया आयोजन, बच्चों ने शास्त्रीय संगीत, नृत्य का किया प्रदर्शन

इस मौके पर आईएमए के सचिव डॉ प्रदीप सिंह, डॉ विजय शंकर प्रसाद, डॉ नवीन कुमार सिन्हा, डॉ शंभू प्रसाद, डॉ विमलेश सिंह, डॉ रोहित शर्मा और सिविल सर्जन विवि प्रसाद सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details