रांची: राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है. कभी अपने बेहतर उपलब्धि के लिए तो कभी लापरवाही की सीमा को पार करने के लिए. लेकिन इस बार रिम्स अपने निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद के इस्तीफे की खबर को लेकर चर्चा में बना हुआ है. नए निदेशक को लेकर कयास लगने शुरू हो चुके हैं. इसके लिए कई डॉक्टरों के नाम आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Ranchi Rims: कम नहीं हो रही रिम्स की लापरवाही, डेंटल कॉलेज में गिरा सीलिंग फैन, दो छात्राएं हुईं घायल
दरअसल, रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने अपना इस्तीफा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सौंप दिया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ने भी निदेशक के इस्तीफे को मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए आगे बढ़ा दिया है.
कौन होंगे नए निदेशक, असमंजस बरकरार:कामेश्वर प्रसाद के इस्तीफे के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि रिम्स के अगले निदेशक कौन होंगे. रिम्स अस्पताल में कार्यरत लोगों और विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि नए निदेशक के रूप में डॉ आरके गुप्ता और डॉक्टर विद्यापति का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीबी शर्मा का भी नाम निदेशक बनने की लिस्ट में शामिल है. अब देखने वाली बात होगी कि किसे नए निदेशक की जिम्मेदारी दी जाती है.
पिछले दो बार से निदेशक का कार्यकाल नहीं हो पा रहा पूरा: गौरतलब है कि रिम्स में निदेशक के पद पर जो भी अधिकारी पहुंचे हैं, वह किसी ना किसी कारण से अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पा रहे हैं. बात करें पूर्व निदेशक डॉ डीके सिंह की तो उन्होंने भी वर्ष 2020 में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. पूर्व निदेशक डॉ डीके सिंह ने जब इस्तीफा दिया था तो उस वक्त उन्होंने रिम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति अपनी कड़ी नाराजगी भी जाहिर की थी. डॉ डीके सिंह के इस्तीफे के बाद डॉ कामेश्वर प्रसाद को रिम्स में नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. कामेश्वर प्रसाद के पदभार ग्रहण करने के बाद प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार को कई उम्मीदें भी थी.
डॉ कामेश्वर प्रसाद के आने के बाद भी स्थिति में नहीं हो पाया कोई सुधार:वर्ष 2020 में डॉ कामेश्वर प्रसाद ने जब रिम्स में बतौर निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया था तो उस वक्त कहा जाता था कि झारखंड के स्थानीय होने के नाते डॉ कामेश्वर प्रसाद रिम्स में बेहतर सुविधा मरीजों के लिए मुहैया कराएंगे, लेकिन करीब ढाई साल बीत जाने के बाद स्थिति ढाक के तीन पात जैसी ही बनी रही. जो सवाल पूर्व निदेशक डॉ डीके सिंह के जाने के दौरान रिम्स की व्यवस्था पर उठ रही थी, वही सवाल वर्तमान निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद के जाने के दौरान भी बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रिम्स निदेशक अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी दे सकते हैं. उसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि नए निदेशक के रूप में किसके नाम की घोषणा की जाएगी.