झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए रंग में नजर आएंगे झारखंड में सरकारी स्कूल के बच्चे, पोशाक राशि का किया जा रहा आवंटन - Jharkhand news

झारखंड के सरकारी स्कूल में बच्चों को नए रंग का यूनिफॉर्म (New colored uniforms given to children) दिया जा रहा है. नए सत्र में अब ये बच्चे नए रंग के भवन में नए रंग के पोशाक में नजर आने वाले हैं. इसके लिए एसएमसी के माध्यम से पोशाक से जुड़ी राशि भेजी जा रही है.

New colored uniforms given to children in government schools of Jharkhand
शिक्षा मंत्री

By

Published : Jul 2, 2022, 12:08 PM IST

रांचीः झारखंड के करीब 35 हजार सरकारी स्कूलों के भवन को हरे और सफेद रंग से दोबारा रंगा जा रहा है. वहीं इन विद्यालयों में पढ़ने वाले 42 लाख विद्यार्थियों के लिए इसी सत्र से नए रंग की पोशाक भी दी जा रही है. इसे लेकर बच्चों को पोशाक राशि का आवंटन किया जा रहा है. झारखंड सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में रंग बदले जाने से विपक्ष की ओर से कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. हालांकि शिक्षा मंत्री का लगातार विपक्ष को इस मामले पर जवाब भी दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- स्कूल ड्रेस का रंग बदलने पर बोले शिक्षा मंत्री, गेरुआ नहीं हरियाली है राज्य की पहचान


सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मन में ताजगी लाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. स्कूल भवनों के रंग में बदलाव के साथ-साथ विद्यार्थियों के पोशाक में बदलाव कर दिए गए हैं. नए सत्र से तमाम स्कूलों में विद्यार्थी नए पोशाक में ही (New colored uniforms given to children) पहुंचेंगे. झारखंड के सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से बारहवीं तक छात्रों का पेंट हरा और सफेद होगा. एक शर्ट हरा रंग का भी दिया जाएगा. वहीं छात्राओं की सलवार हरा और सूट सफेद होगा और हरे रंग का दुपट्टा होगा.

देखें पूरी खबर

झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पोशाक के रंग में तीसरी बार बदलाव किया गया है. इससे पहले भी पोशाक में दो बार बदलाव हो चुका है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) की मानें तो पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चे नई पोशाक में स्कूल जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस तरीके का बदलाव जरूरी है. इससे बच्चों के मन मस्तिष्क में प्रभाव पड़ता है और रिफ्रेशमेंट मिलता है. इसमें पढ़ाई में भी मन लगता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह इस मामले को तूल दे रही है, इसमें कहीं भी राजनीति नहीं है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्ष को अगर इससे आपत्ति है तो वह हम से सीधे बात करें.


नए सत्र से बच्चे नई पोशाक में देखेंगे. इसे लेकर जिला बार तमाम स्कूलों को राशि भी मुहैया कराई जा रही है. पहले चरण में जूनियर बच्चों के स्कूल ड्रेस के लिए शिक्षा विभाग राशि मुहैया करवा रही है. शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग (Deputy Director of Education Arvind Vijay Bilung) ने जानकारी देते हुए कहा कि जूनियर बच्चों के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के खाते में पोशाक से जुड़ी राशि भेजी जा रही है. वहीं सीनियर बच्चों को डीडी के माध्यम से उनके बैंक के अकाउंट में राशि भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details