झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 9, 2023, 7:42 PM IST

ETV Bharat / state

Jharkhand News: झारखंड राज्य आवास बोर्ड के नए अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने ग्रहण किया पदभार, कहा- बोर्ड की खाली पड़ी जमीन को कराया जाएगा अतिक्रमणमुक्त

झारखंड राज्य आवास बोर्ड की खाली पड़ी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी. यह बातें बोर्ड के नए अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने पदभार ग्रहण करने के बाद कही. बोर्ड के नए अध्यक्ष के साथ कई सदस्यों ने भी पदभार ग्रहण किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-June-2023/jh-ran-03-awasboard-7210345_09062023145439_0906f_1686302679_521.jpg
Housing Board New chairman And Members Took Charge

रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में संजय लाल पासवान ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उनके साथ आवास बोर्ड के सदस्य के रूप में अभिलाष साहू और गुलाम अहमद साहू ने भी पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर संजय लाल पासवान ने कहा कि आवास बोर्ड झारखंड की जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की हुई नियुक्ति, हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड भी गठित

आवास बोर्ड के राज्य मुख्यालय में हुआ पदभार ग्रहण समारोह: झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह प्रदेश मुख्यालय में हुआ. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा, रवींद्र सिंह, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.


पांच सदस्यीय आवास बोर्ड का हुआ गठन: झारखंड राज्य आवास बोर्ड का अध्यक्ष संजय लाल पासवान को और सदस्य अभिलाष साहू, गुलाम अहमद गोकुल, नितिन अग्रवाल और पवन महतो को बनाया गया है. पवन महतो बाद में पदभार ग्रहण करेंगे.


राज्य की जनता का हित पहली प्राथमिकता होगी: नव मनोनित झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि अभी उन्होंने पदभार ग्रहण किया है. जल्द ही बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी और जनहित में फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड के जिम्मे भले ही पूर्व में उपलब्धि कम और बदनामी अधिक मिली हो, लेकिन इस व्यवस्था में अब सुधार होगा. आवास बोर्ड की खाली पड़ी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे.


हरमू मैदान के व्यवसायिक उपयोग पर लगेगा रोकःझारखंड राज्य आवास बोर्ड के सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अभिलाष साहू ने कहा कि आवास बोर्ड के मालिकाना हक वाला हरमू मैदान का व्यवसायिक कार्यों के लिए उपयोग पर रोक लगाई जाएगी.उन्होंने कहा कि इन दिनों रांची नगर निगम आवास बोर्ड की खाली जमीन पर पार्क बनवा दे रही है, इस पर भी रोक लगेगी. आवास बोर्ड के नए सदस्य गुलाम अहमद साहू ने कहा कि वह पाकुड़ जैसे छोटे जिले से आये हैं. ऐसे में रांची और आवास बोर्ड उनके लिए नया है. सब कुछ जानने-समझने के बाद ही इस मुद्दे पर कुछ कह पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details