झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'लिट्टी चोखा हमार' हुआ रिलीज, माही श्रीवास्तव के लुक्स ने जीता फैंस का दिल - Actress Mahi Srivastava

सुपरसिंगर नेहा राज (Supersinger Neha Raj) और राकेश तिवारी का न्यू सॉन्ग लिट्टी चोखा हमार (New Song Litti Chokha Hamar) आज रिलीज हो गया है. सॉन्ग में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की खूबसूरती ने फैंस का दिल जीत लिया है वहीं इसका म्यूजिक सभी को काफी पसंद आ रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Neha Raj and Rakesh Tiwari Bhojpuri Song
Neha Raj and Rakesh Tiwari Bhojpuri Song

By

Published : Nov 29, 2022, 10:00 PM IST

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में अब बदलाव की लहर देखने को मिल रही है. इंडस्ट्री में भी अब बेहतरीन फिल्मों के साथ ही बेहद खास गाने रिलीज होने लगे हैं. यह सॉन्ग इंडस्ट्री की दिशा और दशा दोनों ही बदलने का दमखम रखते हैं. इस बदलाव का सबसे बड़ा श्रेय जा रहा है भोजपुरी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स (Bhojpuri Music Company Worldwide Records) को. एक बार फिर से कंपनी ने सुपरसिंगर नेहा राज (Supersinger Neha Raj) और राकेश तिवारी का न्यू सॉन्ग लिट्टी चोखा हमार (New Song Litti Chokha Hamar) आज रिलीज हो गया है.

पढ़ें-आम्रपाली के प्यार में डूबे खेसारी बोले- 'दिल के गलती बा'




माही श्रीवास्तव ने सॉन्ग में लगाया चार-चांद: गाने में भोजपुरी फिल्म जगत की सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Srivastava) नजर आ रही हैं. गाने में राजस्थान की खूबसूरती तो यूपी बिहार के खाने की बात की गई है. इस गाने को राजस्थान के कलाकारों के साथ वहीं पर शूट किया गया है. इसके लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी ने ऐसे लिखे है जो जुबान पर एक दम से ही चढ़ जाते हैं. वहीं गाने में नेहा और राकेश की आवाज ने ऐसा जादू चलाया है कि इसे बार-बार सुनने का मन करता है.





बिहार और राजस्थान को दिखाता है ये सॉन्ग: गाने में दोनों कलाकार यानी कि माही और गोल्डी अपने-अपने शहर की तारीफ कर रहे हैं. जैसे माही गाने में दाल बाट्टी चूरमा की बात कर रही हैं तो वहीं गोल्डी लिट्टी चोखा को खाने की बात कह रहे हैं. दोनों मिलकर कहते हैं कि ''मेरे रांझणा चलो घुमा दूं मैं रंगीलो राजस्थान, शहर गुलाबी ठाट नवाबी एक अलग पहचान, दाल बाट्टी चूरमा का स्वाद चखा दूं मैं, आरे छूट जाएगा खाना थारा सतुआ और आचार, तोहरी दाल बट्टी चूरमा पर परिपरि यार लिट्टी चोखा हमार हो करबू प्यार बेसुमार चल तोहके घुमा देईं सगरो यूपी बिहार.''



सॉन्ग के म्यूजिक ने मचाया धमाल: इसका म्यूजिक अप्रतिम त्रिपाठी ने कुछ अलग ही तरीके से तैयार किया है. कानों में पड़ते ही यह ऑडियंस को इसे गुनगुनाने पर मजबूर कर दे रहा है. गाने की कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ने बॉलीवुड के और राजस्थान के पारंपरिक नृत्य के साथ किया है. वहीं गाने में निर्देशक भोजपुरिया विजन ने तो इसमें चार चांद लगा दिए हैं. उनके सभी सॉन्ग में वो एक लगा ही लोकेशन का चयन करते हैं, जिससे गाने में और निखार आता है. गाने को बेहद ही खास तरीके से दर्शकों के समक्ष पेश किया गया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, वहीं इसका मिक्स मास्टर अजय सिंह AJ, एडिटर पंकज सॉ, डीआई रोहित ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details