झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी के मुख्य चौराहे पर निजी कंपनियों की पड़ी है नंगी तारें, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना, प्रशासन बेपरवाह - jharkhand ka taja news

रांची में कई जगहों पर नंगी तारें पड़ी हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह तार किसी मोबाइल कंपनी की ओर से बिछाये गये हैं और कंपनी की लापरवाही के कारण यह तार सड़क पर महीनों से नंगी पड़ी है, लेकिन प्रशासन इसे लेकर थोड़ी भी सख्ती नहीं दिखा पाई है.

राजधानी के मुख्य चौराहे
private companies in Ranchi

By

Published : Dec 13, 2019, 5:53 PM IST

रांची: राजधानी के करम टोली चौक के पास निजी कंपनियों के मनमानी के कारण आम लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करम टोली चौक पर निजी कंपनियों की ओर से तार बिछाये गये थे, जो मुख्य सड़क के बाहर यूं ही पड़ी हुई है और कई जगह पर यह तारें नंगी हैं जो आने वाले समय में निश्चित रूप से एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है.

देखें पूरी खबर

करंट लगने की संभावना
ईटीवी भारत की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो लोगों ने बताया कि यह तार पिछले 1 महीने से यूं ही सड़क किनारे उलझी पड़ी है और कई बार तो लोग गिरते-गिरते बचे हैं. उनका कहना है कि इस कारण से कई बार करम टोली चौक पर यातायात भी प्रभावित होती है. जब हमने इस तार को करीब से देखा तो यह तार कई जगह सड़क के बाहर नंगी है, जिसमें अर्थिंग के करंट दौड़ने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें-आज योगी और गडकरी करेंगे सभा, अमित शाह और जेपी नड्डा 14 को आएंगे झारखंड

सड़क पर महीनों से नंगी पड़ी है तार
इस लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब जानकारी लेनी चाही तो यह बताया गया कि ये तार किसी मोबाइल कंपनी की ओर से बिछाए गये हैं और उसके बाद उस कंपनी की लापरवाही के कारण यह तार सड़क पर महीनों से नंगी पड़ी हैं. हालांकि इस तरह के तार घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिना नगर निगम और बिजली विभाग की अनुमति के बगैर नहीं बिछाई जाती हैं, लेकिन निजी मोबाइल कंपनी की इस लापरवाही के आलम पर अभी तक न तो नगर निगम और न ही बिजली विभाग के लोगों की नजर पड़ी है.

ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूल के इन शिक्षकों को सलाम, 16 किलोमीटर का रास्ता तय कर पहुंचते हैं स्कूल

प्रशासन की लापरवाही
ईटीवी भारत की टीम ने जब इसे लेकर नगर निगम और बिजली विभाग के पदाधिकारियों से इस बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने ईटीवी भारत से मिली जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही. गौरतलब है कि राजधानी के मुख्य चौराहे पर प्रशासन की यह लापरवाही निश्चित रूप से आने वाले समय में एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है. इसलिए यह बेहतर होगा कि जल्द ही इस पर संज्ञान लेते हुए बड़े घटना होने से पहले ही सावधानी बरती जाए और ऐसी निजी कंपनियों पर कठोर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details