रांची: कोरोना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की बड़े पैमाने पर अपील की जा रही है, लेकिन राजधानी में ही इसका पालन नहीं हो रहा है. इसका उदाहरण पंडरा बाजार समिति में देखा जा सकता है. पंडरा बाजार खुदरा व्यवसायियों के लिए खोला गया है और सामान मुहैया करवाया जा रहा है.
यहां जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसके साथ ही पंडरा बाजार समिति में दूसरे राज्यों से आने वाली मालवाहक गाड़ियों के सैनिटाइज की जिम्मेदारी थोक विक्रेताओं को दी गई है. ऐसे में पंडरा बाजार समिति कितना सुरक्षित है यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
दरअसल खाद्य पदार्थों के लिए राजधानी रांची में स्थित सबसे बड़ी मंडी पंडरा बाजार समिति से खुदरा व्यापारी खरीदारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से खुदरा व्यवसायियों को 10 बजे से 4 बजे तक सामान खरीदने की छूट दी गई थी.
इस दौरान आसपास के जिलों और कई इलाकों से सैकड़ों गाड़ियां पंडरा बाजार समिति सामान लेने पहुंच रही हैं, तो वहीं दूसरे राज्यों से भी सैकड़ों गाड़ियां भी बाजार समिति में सामान लेकर पहुंच रही हैं, जिसके बाद खुदरा व्यवसायियों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.