झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

12 सितंबर से NEET की परीक्षा, जानें झारखंड के किस कॉलेज में है कितनी सीटें - कोरोना महामारी

मेडिकल यूजी प्रवेश परीक्षा (Medical UG Entrance Exam) नीट 2021 (NEET Exam 2021) के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इसे लेकर झारखंड में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. 12 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा के दौरान सभी राज्य सरकार को कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करवाना होगा. इस बार 155 से बढ़ाकर 198 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं.

ETV Bharat
परीक्षा की तैयारी

By

Published : Jul 14, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 3:58 PM IST

रांची:मेडिकल यूजी प्रवेश परीक्षा नीट (Medical UG Entrance Exam) 2021 के तारीख की घोषणा कर दी गई है. झारखंड में भी इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों (Medical College) में 780 सीटें हैं, जिसमें 15% सीट नेशनल कोटा और 85% सीट स्टेट कोटा के तहत है.

इसे भी पढ़ें:नीट परीक्षा अब 13 भाषाओं में आयोजित होगी, कुवैत में खुला परीक्षा केंद्र



प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सरकार एक्टिव
कोरोना महामारी के मद्देनजर एक तरफ जहां पठन-पाठन में काफी परेशानी आ रही है. सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार तैयारियों में जुटी है. मेडिकल यूजी प्रवेश परीक्षा नीट 2021 की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है. यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. हालांकि यह परीक्षा पहले 1 अगस्त से शुरू होने होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इसे और एक महीना बढ़ा दिया गया.



बढ़ाई गई परीक्षा केंद्रों की संख्या
परीक्षा के दौरान सभी राज्य सरकार को कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पालन करवाना होगा. इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा विभाग की ओर से राज्य शिक्षा विभागों को निर्देश दिया है. आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन ली जा रही है. इस बार 155 से बढ़ाकर 198 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:फर्जी मार्कशीट मामला: किस बोर्ड के सर्टिफिकेट हैं फर्जी! जानें यहां कैसे हुआ खुलासा



यूजी स्कोर के आधार पर कॉलेजों में नामांकन
नीट (NEET) यूजी स्कोर के आधार पर झारखंड के भी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन लिया जाता है. राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें कुल 780 सीट है. इनमें 15% सीट नेशनल कोटा और 85 फीसदी सीट स्टेट कोटा के तहत भरे जाते हैं. इसमें से छह कॉलेज झारखंड सरकार चलाती है. वहीं मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज प्राइवेट कॉलेज है. पिछली बार झारखंड से नीट यूजी की परीक्षा में 18,500 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.

किस कॉलेज में कितनी सीटें

1.एमजीएम जमशेदपुर -100 सीट

2. पीएमसीएच धनबाद- 50 सीट

3. रांची -180 सीट

4. दुमका मेडिकल कॉलेज दुमका-100 सीट

5. पलामू मेडिकल कॉलेज पलामू -100 सीट

6. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज-100 सीट

7. मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर -150 सीट

Last Updated : Jul 14, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details