झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NEET की एग्जाम हुई समाप्त, परीक्षा हॉल के बाहर डराने वाली भीड़, कोरोना का खौफ नहीं

रांची के 25 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित की गई. एग्जाम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जैसे ही परीक्षा खत्म हुई अभिभावकों की भीड़ परीक्षा केंद्रों के बाहर उमड़ी, भीड़ को समझाने वाला कोई नहीं दिखा. ना ही प्रशासन से जुड़े लोग ही दिखे और ना ही परीक्षा संचालकों की ओर से भी कोई गाइडलाइन दिया जा रहा था.

neet exam held at ranchi,NEET की एग्जाम हुई समाप्त
परीक्षा केंद्र पर मौजूद भीड़

By

Published : Sep 13, 2020, 8:13 PM IST

रांचीः राजधानी के 25 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित हुई. इस परीक्षा के जरिए देश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश लिया जाना है. जैसे ही परीक्षा खत्म हुई अभिभावकों की भीड़ परीक्षा केंद्रों के बाहर उमड़ी, भीड़ को समझाने वाला कोई नहीं दिखा. ना ही प्रशासन से जुड़े लोग ही दिखे और ना ही परीक्षा संचालकों की ओर से भी कोई गाइडलाइन दिया जा रहा था. सीधा परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर किया जा रहा था और इस भीड़ के कारण बरियातू रोड घंटों जाम भी रहा. नीट एग्जाम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

देखें पूरी खबर

परीक्षा हॉल में दिखा सोशल डिस्टेंसिंग

गौरतलब है कि 1 सितंबर से 6 सितंबर तक जेईई मेंस की परीक्षा संचालित हुई थी. मेंस का रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया गया है. वहीं एनडीए की परीक्षाएं भी 6 सितंबर को समाप्त हुई है. इसके बाद नीट की परीक्षाएं रविवार को रांची के 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. तमाम परीक्षा केंद्रों पर मास्क, सेनेटाइजर जैसे चीजों को अनिवार्य किया गया था. वहीं विद्यार्थियों को कतार बद्ध तरीके से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया था. 2 बजे से 5 तक संचालित हुई परीक्षा के बाद विद्यार्थियों से ईटीवी भारत की टीम ने विशेष बातचीत की है. इस दौरान परीक्षार्थियों ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा हॉल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था. परीक्षार्थियों को एक डिस्टेंस के तहत ही बैठने दिया गया. प्रश्न पेपर और परीक्षा के सवाल पर परीक्षार्थियों ने कहा की पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पेपर सही था. वहीं, विद्यार्थियों की उपस्थिति भी कोविड-19 के प्रकोप के कारण कम थी. इस वजह से जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए उनका कहना है कि इस बार कंपटीशन भी कम होगा जो भी विद्यार्थी अगर सही तरीके से एग्जाम दिए होंगे और उनकी तैयारी अच्छी होगी तो वह जरुर सफल होंगे.

और पढ़ें- रांची: धरोहर श्रृंखला की 9वीं वीडियो को मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपने सोशल साइट पर किया जारी

गौरतलब है कि जेईई मेंस एनडीए और नीट की परीक्षा को लेकर देशभर में राजनीति भी गरमाई हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र सरकार के मानव संसाधन विभाग की ओर से एग्जाम कंडक्ट किया गया और तमाम राज्य सरकारों को यह निर्देश दिया गया था कि वह अपने स्तर से कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए परीक्षार्थियों को एग्जाम जरूर दिलवाए. जेईई मेंस और एनडीए की एग्जाम में तो काफी सतर्कता बरती गई थी, लेकिन नीट के एग्जाम में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोई ख्याल नहीं रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details