झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NEET Exam 2022: रांची के दस केंद्रों पर होगी परीक्षा, आठ हजार परीक्षार्थी हो रहे शामिल

रांची में नीट की परीक्षा रविवार (17 जुलाई) को ली जा रही है. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है. इसमें आठ हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. एग्जाम के लिए इस बार भी ड्रेस कोड लागू किया गया है.

NEET exam at ten examination centers in Ranchi
नीट की परीक्षा

By

Published : Jul 17, 2022, 6:57 AM IST

रांचीः नीट परीक्षा 2022 रविवार (17 जुलाई) को राजधानी समेत देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रही है. इस परीक्षा को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है.

रविवार को देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ राजधानी रांची में भी दो शिफ्ट में नीट की परीक्षा आयोजित होगी. रांची में इसके लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें डीपीएस, ब्रिजफोर्ड पब्लिक स्कूल, डीएवी हेहल, डीएवी कपिलदेव, विवेकानंद विद्या मंदिर, लोयला कॉन्वेंट, आर्मी स्कूल, डीएवी बरियातू, टेंडर हार्ट और कैंब्रिज पब्लिक स्कूल शामिल हैं.

नीट की परीक्षा के लिए इस बार भी ड्रेस कोड लागू किया है. परीक्षार्थी किसी भी परीक्षा केंद्र में जूते और ऊंची हील के सैंडल पहन कर नहीं जा सकते हैं. परीक्षार्थी चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. फुल स्लीव के कपड़ों पर भी रोक लगाई गयी है. परीक्षा केंद्र में आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं इस परीक्षा के दौरान किसी भी तरीके के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर भी पूरी तरह से पाबंदी है. इस के अलावा ब्लूटूथ कैमरा, पेंसिल बॉक्स, कैलक्यूलेटर, नोटबुक जैसी चीजें ले जाने की मनाही है.

परीक्षा केंद्र में ही परीक्षार्थियों को पेन उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षार्थी को केवल अपने साथ एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है. बताते चलें कि देश में कुल 604 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित हो रही है. रविवार को आठ हजार परीक्षार्थी दो शिफ्ट में परीक्षा देंगे. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित होगी. 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details